बच्चे का घर सरस्वती नगर थाने के पीछे और सरस्वती स्टेशन से लगा हुआ है। महेश कुमार गुप्ता उम्र 12 साल कक्षा 6वीं में पढ़ता है। उसके पिता गंगा प्रसाद गुप्ता कॉस्मेटिक सामान का मार्केटिंग करते हैं और मम्मी मंजू गुप्ता गृहणी है। स्कूल से आने के बाद अपने मम्मी को बताकर खेलने निकला था, जब वह आधे घंटे में लौट कर नहीं आया तो उसकी मम्मी घर के आसपास ही उसे ढूंढने निकली। बच्चा नहीं मिलने पर वह काफी घबरा गई थी। मोहल्ले के लोगों के साथ वह सरस्वती नगर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने जा ही रही थी कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने से उसके मोबाइल पर फोन आया तो दौड़ते भागते स्टेशन दौड़ी। तब जाकर राहत की सांस ली।