
रायपुर : दो सीनियर आईएएस रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू बने अपर मुख्य सचिव, दो अन्य के तबादले भी,रायपुर : दो सीनियर आईएएस रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू बने अपर मुख्य सचिव, दो अन्य के तबादले भी,रायपुर : दो सीनियर आईएएस रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू बने अपर मुख्य सचिव, दो अन्य के तबादले भी,रायपुर : दो सीनियर आईएएस रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू बने अपर मुख्य सचिव, दो अन्य के तबादले भी,रायपुर : दो सीनियर आईएएस रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू बने अपर मुख्य सचिव, दो अन्य के तबादले भी
रायपुर. राज्य शासन ने दो प्रमुख सचिव रेणु गोनेला पिल्ले और सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही कुछ और जिम्मेदारियां भी दे दी हैं। उधर दोपहर में दो आईएएस नगर निगम रायपुर व बेमेतरा की कलेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया।
शासन के जारी आदेशानुसार रेणु गोनेला पिल्ले को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत करते हुए कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया है। साथ ही महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।
राज्य सरकार प्रशासनिक कामकाज को लगातार बेहतर बनाने व कसावट लाने के मकसद से समय-समय पर परिवर्तन कर रही है। अधिकारियों को उनके वाजिब अधिकार जैसे पदोन्नति आदि दे रही है। मंगलवार को ही शासन ने दो आईएएस अफसरों शिव अनंत तायल व शिखा राजपूत तिवारी का ट्रांसफर किया। इनमें जहां तायल को बेमेतरा का कलेक्टर बनाया गया है,वहीं वर्तमान में बेमेतरा में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है।
Published on:
14 Jan 2020 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
