13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसोईघर में अपनाएं यह उपाय, दूर होगा ‘वास्तु दोष’

वास्तु में घर की खुशहाली पर खास ध्यान दिया जाता है। किचन ऎसी जगह है, जहां महिलाओं का काफी वक्त बीतता है। यदि किचन का स्ट्रक्चर ऎसा हो...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Dec 14, 2016

kichan

kichan

रायपुर.
वास्तु में घर की खुशहाली पर खास ध्यान दिया जाता है। किचन ऎसी जगह है,
जहां महिलाओं का काफी वक्त बीतता है। यदि किचन का स्ट्रक्चर ऎसा हो, जहां
से पॉजिटिव एनर्जी का संचार हो तो न सिर्फ किचन खुशहाल होगी, बल्कि यह
खुशहाली पूरे घर में फैलेगी।


दिशा का चयन अहम है। किचन के लिए
दक्षिण-पूर्वी कोना सबसे अच्छा माना जाता है। यदि यह स्थान उपलब्ध होना
संभव नहीं है तो उत्तर-पूर्व कोने का चयन करें।


रसोई में चूल्हे की दिशा दक्षिण-पूर्व की ओर रखें तो बेहतर होगा।


सिंक
और बेसिन चूल्हे के स्थान से कुछ दूरी पर होने चाहिए। बहता पानी और आग
दोनों एक-दूसरे के विरोधी हैं, इसलिए इन्हें पास या एक ही दिशा में न रखें।


रेफ्रिजरेटर को रसोईघर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है।


किचन में एक या दो खिड़की जरूर होनी चाहिए। एग्जॉस्ट भी होना चाहिए और इसे पूर्व दिशा में लगवाएं तो बेहतर है।


केबिनेट लगवाने के लिए पश्चिमी दीवार सबसे अच्छी है। पूर्वी दीवार पर केबिनेट नहीं लगवाएं।

ये भी पढ़ें

image