आपकी जेब में पर्स तो हमेशा रहता होगा और आप चाहते
होंगे कि आपका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे। लेकिन आपके पर्स में रुपये
ठहरे इसके लिए आपको पर्स से जुड़ी कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि पर्स में रुपयों का ठहरना तभी संभव
होता है जब आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है। इसलिए पर्स रखें तो इन
पांच बातों का हमेशा ध्यान रखें।
वास्तु शास्त्र और हमारी आर्थिक स्थिति
लेकिन
क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र, जिसे ज्योतिष शास्त्र की बेहद खास
विधा माना गया है, जो हमारे जीवन को सुख से भरने के काफी काम आती है, उसके
अनुसार ऐसी कई वस्तुएं हैं जिन्हें हमें अपनी जेब में भूल से भी नहीं रखना
चाहिए।
वास्तु शास्त्र सकारात्मक एवं नकारात्मक ऊर्जा के बारे में
बताता है। तो जाहिर है जेब में रखने वाली ये वस्तुएं भी इन्हीं दो
सिद्धातों से जुड़ी हुई हैं। तो चलिए जानते हैं, ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं
जिन्हें हमें पाकेट में रखने से बचना चाहिए।
1. पुराने बिल