
क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का मरम्मत कार्य शुरू
रायपुर. Raipur Water Supply News : गर्मी शुरू होते ही राजधानी में निगम की लापरवाही से पेयजल संकट की स्थिति बन रही है। वैसे तो निगम के फिल्टर प्लांट के पास 80 एमएलडी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है, जिसकी मरम्मत निगम अमला सोमवार को करेगा। इसलिए सोमवार की शाम शहर के 10 बड़ी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसमें डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी एवं श्याम नगर शामिल है। इन टंकियां में पानी नहीं भर पाने की स्थिति में मंगलवार को सुबह जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं, नगर निगम के 1100 नंबर पर डायल करके टैंकर मंगवा सकते हैं।
टैंकर की जरूरत होने पर डॉयल करें- 1100
हाल ही में हुई निगम की सामान्य सभा में विभिन्न मुद्दों के साथ पार्षदों में पानी सप्लाई का मुद्दा भी उठाया था, जिसमें शिकायत की गई थी कि पुरानी पाइप लाइनों से सप्लाई होने वाले इलाकों में गंदा पानी आता है। कहीं-कहीं तो 10 से 12 मिनट बाद नल बंद हो जाता है। पार्षदों ने सवाल उठाया था कि ऐसी स्थिति मार्च के महीने में है, तो भीषण गर्मी में क्या हाल होगा।
ठीक करने 20-20 लाख रुपए की मांग
शहर के वार्ड क्रमांक 31 में तो स्थिति यह है कि 5 से 10 मिनट लोगों के घरों में पानी आता है। वार्ड क्रमांक 36 में भी पेयजल की समस्या है। पार्षद रोहित साहू के अनुसार बोर से गंदा पानी आता है। पेयजल के लिए लोग परेशान हैं। महामाया मंदिर वार्ड पार्षद सरिता वर्मा सहित विश्वदिनी पांडेय व अनेक पार्षदों ने वार्डों में पानी की समस्या को लेकर निगम प्रशासन को चेताया। वहीं नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि 20-20 लाख रुपए हर वार्ड में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराने के लिए जारी की जाए, जिससे चोक पाइप और अधूरी पाइप लाइन को ठीक कराया जा सके।
प्रभावित क्षेत्रों के पार्षदों के साथ बैठक तक नहीं
भाजपा पार्षद दल ने महापौर और निगम प्रशासन पर बड़ा सवाल उठाया है। प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि शहर की 10 बड़ी पानी टंकियों से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है और प्रभावित क्षेत्रों के पार्षदों ने एक बैठक तक नहीं की गई। यह भी नहीं बताया गया कि टैंकर भेजने की क्या व्यवस्था है। इससे साफ है कि शहर के लाखों लोगों की समस्या को लेकर महापौर परिषद और निगम प्रशासन कितना गंभीर है। दूसरी तरफ कांग्रेस के महापौर और पार्षद राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर धरना प्रदर्शन में व्यस्त हैं।
अमृत मिशन: देवेंद्र नगर, डंगनिया से महीने भर में जाएगा पानी
सुंदरनगर वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि अमृत मिशन योजना की कार्य अवधि को तीन बार बढ़ाया जा चुका है। 31 दिसंबर 2022 तक जलापूर्ति सामान्य हो जानी थी, लेकिन वार्डों में जल संकट से शहर के लोग परेशान हो रहे हैं। पार्षदों को ही यह पता नहीं है कि अमृत मिशन की किस टंकी से कहां-कहां पानी की सप्लाई होती है। कई पार्षदों के ताबड़तोड़ सवालों से घिरे जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग का जवाब चौंकाने वाला था। उनका जवाब था कि ठेकेदार का 87 लाख रुपए भुगतान रोका गया है, वहीं जुर्माना भी ठोंका गया है। महीनेभर में डंगनिया पानी टंकी से सप्लाई होने की उम्मीद है। ऐसी ही स्थिति देवेंद्रनगर पानी टंकी की है।
अमृत मिशन योजना की टंकियों से इंटर कनेक्शन का काम चल रहा है। फिल्टर प्लांट की मेन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सोमवार को 10 टंकियों से सप्लाई प्रभावित हो रही है। इसलिए जरूरत के अनुसार टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा।
सतनाम सिंह पनाग, अध्यक्ष जलकार्य विभाग निगम
Published on:
27 Mar 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
