11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगेश गंभीर, ब्लड में इंफेक्शन हुआ, उधर कांग्रेसी केरोसिन लेकर पहुंचे सीएम हाउस

सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jul 23, 2016

blood infection

blood infection

रायपुर .
मुख्यमंत्री निवास के सामने खुद को आग लगाने वाले दिव्यांग योगेश साहू के ब्लड में इंफेक्शन हो गया है। इससे उसकी स्थिति और गंभीर हो गई है। फिलहाल उपचार से उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों के मुताबिक ज्वलनशील पदार्थ से शरीर की चमड़ी काफी जल गई है। इस वजह से ब्लड में संक्रमण हो गया है। दिव्यांग योगेश गुरुवार को मुख्यमंत्री जनदर्शन में नौकरी के लिए आवेदन देने गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास के सामने ही खुद को आग लगा ली। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल डॉ. भीम राव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां से उसे कालड़ा नर्सिंग होम भेज दिया गया था। युवक 85 फीसदी तक जल गया है।


15 दिन बाद सुधार की संभावना

आग से योगेश की छाती, पेट, हाथ, पैर और सामने का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। इस कारण खून में संक्रमण जल्दी हो गया। अगर 15 दिन तक युवक की स्थिति स्थिर रहती है, तो उसके ठीक होने की संभावना बन सकती है। कालड़ा नर्सिंग होम के डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि ब्लड में इंफेक्शन की वजह से स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन उपचार से हालत स्थिर है और अधिक नहीं बिगड़ रही है।


कांग्रेसियों को रोका

कांग्रेस शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में मिट्टी तेल लेकर जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बलपूर्वक नगर निगम मुख्यालय के पास रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस का हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। यहां हुई धक्कामुक्की की वजह से कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को चोट भी आईं। कांग्रेस भवन से निकले कार्यकर्ता सीएम हाउस जाने निकले थे। पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष पंकज शर्मा, पंकज मिश्रा थे।


सीएम बोले, सरकार कराएगी इलाज

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को दोपहर कालड़ा नर्सिंग होम पहुंचकंर बिरगांव निवासी योगेश साहू के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि सरकार युवक के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, युवक योगेश ने जनदर्शन में आकर अपना आवेदन दिया था और उसके बाद बाहर निकल गया था। उनका आवेदन स्व रोजगार के लिए जिला कलक्टर के पास भेजा गया है। उन्होंने कहा कि युवक द्वारा सड़क पर स्वयं को जलाने का प्रयास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है। युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कठिनाइयां आती हैं, लेकिन हम सबको इन कठिनाइयों का धैर्य के साथ सामना करना चाहिए।


मशाल रैली निकालकर दी चेतावनी

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रमुख अजीत जोगी के नेतृत्व में योगेश साहू के समर्थन में कालड़ा नर्सिंग होम से मशाल रैली निकाली। सीएम हाउस जाने के लिए निकली रैली को पुलिस ने पचपेड़ी नाका के पास रोक दिया। इस दौरान विधायक आरके राय विशेष तौर पर मौजूद थे। जोगी ने कहा कि योगेश ने एक चिंगारी लगाई है जो रमन सरकार की लंका जलाएगी।