11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून में बिना मेकअप भी आप दिखेंगी खूबसूरत

नैचुरल प्रोडक्ट का यूज कर स्किन को बना सकती हैं हेल्दी

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jul 24, 2016

makeup in monsoon

makeup in monsoon

रायपुर। सभी लड़कियां रोज मेकअप करती हैं, ताकि वे खूबसूरत लगें और कुछ मेकअप का सामान हमेशा अपने साथ रखती हैं, ताकि उन्हें कहीं बाहर जाना हो तो वो हमेशा टचअप लेती रहें और जल्दी से पार्टी के लिए तैयार हो जाएं। इस मानसून में एक्सपर्ट ने कुछ एेसे मेकअप टिप्स दिए हैं ताकि लड़कियां बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिख सकती हैं। उनका मानना है कि अगर स्किन और हेयर हेल्दी है तो आप एेसे ही अट्रैक्टिव दिखेंगी।

स्किन का ध्यान रखें - स्किन का ध्यान रखना सबसे जरूरी है, क्योंकि इससे आप बिना मेकअप के सुंदर दिखने लगेंगी। नैचुरल तरीकों से आप स्किन का अच्छे से ध्यान रख सकती हैं, जैसे कि चेहरा दिन में दो बार धोएं, टोनर से स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज और टोन करें। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन सभी चीजों का जरूर ध्यान रखें।

आइब्रो को सुंदर बनाएं - नैचुरल फीचर्स का ध्यान रखें तो बिना मेहनत के खूबसूरत लग सकती हैं। आइब्रो फेस के अनुरूप ही हो। इन पर प्राकृतिक ऑइल जैसे ऑजिव ऑयल, कैस्टर ऑइल और नारियल तेल लगाएं।

नैचुरल प्रोडक्ट का यूज करें
फेस पर एलोवेरा पल्प और शहद लगा सकती हैं।
गुलाबजल या कच्चे दूध से हर रोज स्किन साफ कर सकती हैं।
फेस पर मलाई का लगा सकती हैं।
दही एक बेहतर क्लींजर का काम करता है।
घर में पैक बनाकर लगा सकती हैं।
केला, शहद और गुलाबजल की बूंदें मिलाकर लगाएं।
टैनिंग दूर करने के लिए टमाटर या खीरे का रस लगा सकती हैं।
सप्ताह में एक या दो बार चोकर में दूध मिलाकर लगाएं।

पानी ज्यादा पीएं - बाहरी और अंदरूनी स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अच्छे से खाना खाना और पानी पीने से भी त्वचा ग्लोइंग और आकर्षक लगेगी। इसे अगर आप सही तरीके से फॉलो करेंगी तो आप बिना मेकअप भी खूबसूरत लगेंगी।
होठों का ध्यान रखें - आप अंदर से सुंदर रहेंगी तो बाहर भी खूबसूरत लगेंगी। सेहत का ध्यान रखें साथ ही बाहरी सुंदरता का भी खास ख्याल रखें। दांत और होंठ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। होठों पर मलाई या वैसलीन लगाकर रात में सोएं, सॉफ्ट हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image