13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएएस रजत बंसल बलौदाबाजार के नए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व एसडीएम का भी स्थानांतरण

कलेक्टर बस्तर रजत बंसल को बलौदाबाजार-भाटापारा का नवीन कलेक्टर पदस्थ किया गया है। वहीं, अपर कलेक्टर रायपुर गोपाल वर्मा की जिला पंचायत बलौदा बाजार-भाटापारा सीईओ के रूप में पदस्थापना की गई है।

3 min read
Google source verification
आईएएस रजत बंसल बलौदाबाजार के नए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व एसडीएम का भी स्थानांतरण

आईएएस रजत बंसल बलौदाबाजार के नए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ व एसडीएम का भी स्थानांतरण

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मंगलवार को की गई प्रशासनिक सर्जरी यानी अधिकारियों के स्थानांतरण में बलौदाबाजार के प्रमुख तीन अधिकारियों कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ तथा एसडीएम का स्थानांतरण हुआ है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा 28 जून को किए गए आदेश के बाद वर्तमान कलेक्टर डोमन सिंह का स्थानांतरण कलेक्टर राजनांदगांव, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी का स्थानांतरण जिला पंचायत सीईओ जांजगीर-चांपा तथा एसडीएम प्रतिष्ठा ममगई का स्थानांतरण आयुक्त नगर पालिका निगम अंबिकापुर के लिए हुआ है। आदेश के बाद कलेक्टर बस्तर रजत बंसल को बलौदाबाजार-भाटापारा का नवीन कलेक्टर पदस्थ किया गया है। वहीं, अपर कलेक्टर रायपुर गोपाल वर्मा की जिला पंचायत बलौदा बाजार-भाटापारा सीईओ के रूप में पदस्थापना की गई है।
2012 बैच के आईएएस हैं रजत बंसल
2012 बैच के आईएएस रजत बंसल की पहली पोस्टिंग रायगढ़ में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी। इसके बाद वे राजनांदगांव, सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ, रायपुर नगर निगम आयुक्त, धमतरी जिला अधिकारी के बाद वे वर्तमान में बस्तर कलेक्टर हैं। अपनी अनोखी कार्यशैली की वजह से बंसल काफी लोकप्रिय रहते हैं। बस्तर कलेक्टर के रूप में उन्होंने आदिवासियों के जीवन को करीब से जानने के लिए नया रास्ता अपनाया था। इसके लिए वे गाडिय़ों के काफिले के साथ नहीं, बल्कि पैदल या साइकिल से गांवों तथा जंगलों की दूरी नापते हुए ग्रामीणों के बीच पहुंचते थे। बिना किसी पूर्व सूचना के सुदूर अंचल के किसी भी आदिवासी बहुल ग्राम में देर शाम पहुंचकर आदिवासी परिवार के साथ भोजन करना, पारिवारिक सदस्य के रूप में घर के सदस्यों से चर्चा करना, रात में खाट पर या फ्रि ग्रामवासियों की तरह जमीन पर सोना और फिर सुबह उठकर गांव वालों से चर्चा करना, गांव में घूमकर समस्याओं को देखना तथा ग्रामीणों से पता करना कि उन्हे शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है या नहीं तथा अंत में खुले में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ का निदान करना उनकी विशिष्ट कार्यशैली रही है, जिसकी काफी चर्चाएं रही हैं।
-------------
जनचौपाल में मिले 67 आवेदन, कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, 11 वर्षीय डिम्पी को मिला श्रवण यंत्र
बलौदाबाजार। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय समेत जिले के अन्य सभी निर्धारित कार्यालयों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में मंगलवार को कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 45 को टोकन जारी कर समय सीमा के तहत दर्ज किए है व 22 आवेदन सामान्य आवदेन प्राप्त हुए जिसका निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए है।
मंगलवार को आवेदकों में पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम बलौदी निवासी मोतीलाल डहरिया ने पावर ग्रिड द्वारा 2 वर्षों से मुवाअजा नहीं मिलने की शिकायत की गई, जिस पर कलेक्टर ने आवेदन को समय सीमा में दर्ज कराते हुए बलौदा बाजार एसडीएम को जांच कर राशि दिलाने के निर्देश दिए हंै। इसी तरह पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम कानाकोट की सरस्वती महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों ने रेडी टू ईट निर्माणकर्ता महिला समूह का पिछले 4 माह से मानदेय व 10 प्रतिशत कटौती राशि व 1 वर्ष का भुगतान संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कसडोल तहसील के अंतर्गत ग्राम हड़हापारा निवासी संतरा ने सीमाकंन के लिए आवेदन किया है। सिमगा अंतर्गत ग्राम किरवई के समस्त ग्रामीणों ने गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए, ताकि किसी भी तरह की बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
जन चौपाल में बलौदा बाजार नगर निवासी 11 वर्षीय डिम्पी नायक को समाज कल्याण विभाग की तरफ से श्रवण यंत्र दिया गया। श्रवण यंत्र मिलने पर उनकी माता ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
----------