
Rajim Kumbh Kalp Mela 2025: राजिम कुंभ कल्प 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है। मेले में गरियाबंद, रायपुर और धमतरी जिले के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं, जहां पर 10-10 बिस्तरों के अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं।
अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और लैब टेक्नीशियन की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को तुरंत इलाज मिल सके। मरीजों को निःशुल्क जांच, इलाज और आवश्यकतानुसार दवाइयां प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा, पैथोलॉजी लैब, ऑक्सीजन सिलेंडर और ईसीजी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित उपचार दिया जा सके।
डॉक्टरों के अनुसार, अभी तक कोई भी गंभीर या इमरजेंसी मामला सामने नहीं आया है। मेले में आने वाले अधिकतर मरीज मौसमी बीमारियों से ग्रसित पाए गए हैं, जिन्हें आवश्यक जांच के बाद मुफ्त दवाइयां दी जा रही हैं। अगर कोई मरीज ज्यादा गंभीर होता है, तो उसे एम्बुलेंस की सहायता से निकटतम अस्पताल में भेजने की पूरी व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती रुचि को देखते हुए मेला स्थल पर आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। यहां दिन-रात डॉक्टर तैनात हैं और मरीजों को आयुर्वेदिक इलाज निःशुल्क दिया जा रहा है। डॉ. शिवानी बंजारे के अनुसार, लोग अब एलोपैथी से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो आयुर्वेद के प्रति बढ़ती जागरूकता का संकेत है।
Rajim Kumbh Kalp Mela 2025: राजिम कुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की यह पहल एक वरदान साबित हो रही है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से श्रद्धालुओं को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, बल्कि आयुर्वेद के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।
Published on:
15 Feb 2025 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
