
Raipur Chhattsiagarh: राजिम कल्प कुंभ में आने वाली पर्व स्नान एवं शाही स्नान के लिए शासन द्वारा तीन बडे-बड़े कुंड का निर्माण किया गया है। (Rajim Funfair) आगामी 4 मार्च को जानकी जयंती और 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होने वाले पर्व स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओ के स्नान के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। (CG Rajim Funfair) चूंकि राजिम का कुंभ मेला परिसर की सीमाओ को तीन जिलों के अन्तर्गत आने के कारण गरियाबंद, धमतरीए रायपुर जिले द्वारा कुंड निर्माण किया गया।
कुंड के पास आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जीवन रक्षक गार्डो की व्यवस्था की गई है ताकि स्नान के दौरान होने वाली अनहोनी को टाला जा सके। कुंड के पास ही महिलाओं की सुविधा के लिए अस्थाई चेंज रूम की व्यवस्था की गई है। कुंड में साफ पानी रहे, इसके लिए बांध से पानी छोड़ा गया है। लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार महाशिवरात्रि पर एक लाख से ज्यादा लोग यहां स्नान करने आ सकते हैं।
Published on:
01 Mar 2024 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
