7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajim Mela: महानदी की रेत उकेर कर बनाई प्रभु राम की तस्वीर, ऋषिकेश और हरिद्वार की तर्ज पर सजा झूला… जुट रहे लाखों श्रद्धालु

Rajim Mela CG: राजिम कल्प कुंभ में आने वाली पर्व स्नान एवं शाही स्नान के लिए शासन द्वारा तीन बडे-बड़े कुंड का निर्माण किया गया है। आगामी 4 मार्च को जानकी जयंती और 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होने वाले पर्व स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओ के स्नान के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
raipur.jpg

Raipur Chhattsiagarh: राजिम कल्प कुंभ में आने वाली पर्व स्नान एवं शाही स्नान के लिए शासन द्वारा तीन बडे-बड़े कुंड का निर्माण किया गया है। (Rajim Funfair) आगामी 4 मार्च को जानकी जयंती और 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होने वाले पर्व स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओ के स्नान के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। (CG Rajim Funfair) चूंकि राजिम का कुंभ मेला परिसर की सीमाओ को तीन जिलों के अन्तर्गत आने के कारण गरियाबंद, धमतरीए रायपुर जिले द्वारा कुंड निर्माण किया गया।

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2024: बिजिनेस स्टडीज सब्जेक्ट के इन टॉपिक्स को ध्यान से पढ़लो, दिलाएगा अच्छे मार्क्स

कुंड के पास आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जीवन रक्षक गार्डो की व्यवस्था की गई है ताकि स्नान के दौरान होने वाली अनहोनी को टाला जा सके। कुंड के पास ही महिलाओं की सुविधा के लिए अस्थाई चेंज रूम की व्यवस्था की गई है। कुंड में साफ पानी रहे, इसके लिए बांध से पानी छोड़ा गया है। लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार महाशिवरात्रि पर एक लाख से ज्यादा लोग यहां स्नान करने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत सरकार देगी अंतर्राष्ट्रीय पूनम तिवारी को पुरस्कार, 8 साल की उम्र से कर रहीं संघर्ष... जानिए मशहूर कलाकार की कहानी