8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajnath Singh In Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर जमकर प्रहार, कहा- जहां से उम्मीदें खत्म, वहीं से शुरू होती है मोदी की गारंटी

Rajnath Singh In Chhattisgarh: भाजपा किसान मोर्चा द्वारा शनिवार को राजधानी में आयोजित किसान महाकुंभ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जहां सारी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं, मोदी की गारंटी का सिलसिला वहीं से शुरू होता है।

2 min read
Google source verification
raipur.jpg

Raipur news भाजपा किसान मोर्चा द्वारा शनिवार को राजधानी में आयोजित किसान महाकुंभ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जहां सारी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं, मोदी की गारंटी का सिलसिला वहीं से शुरू होता है। इसलिए अब हमें आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने काहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सिर्फ भ्रष्टाचार किया। प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बनी है।

अब छत्तीसगढ़ में विकास फिर से पटरी पर लौट रहा है। छत्तीसगढ़ बनाने का काम श्रद्धेय अटल जी की सरकार ने किया और इसे संवारने का सामर्थ्य केवल भाजपा में है। छत्तीसगढ़ का भाग्य बनाने के लिए हमें किसान भाइयों के भाग्य को बनाना होगा। आपका राज्य धान के कटोरे के रूप में जाना जाता है। मैंने खेतों में जाकर किसानों को पसीना बहाते देखा है, आप सभी जानते हैं, पैसा मेहनत और पसीना बहाने से आता है। भारत भी किसानों के पसीने से ही धनवान होगा।

यह भी पढ़ें: हत्या के एक आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, 3 युवकों ने गला रेतकर फेंक दिया था शव

राजनाथ सिंह ने कहा, मैं भी गांव का रहने वाला हूं, एक किसान का बेटा हूं। मिट्टी से सोना निकालने का काम केवल किसान कर सकता है। 2014 के पहले जब हमारी सरकार नहीं आई थी, तो हम कहा करते थे कि देश का नौजवानों, किसानों का सम्मान, युवाओं का अभिमान और महिलाओं का स्वाभिमान हम लौटा कर रहेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में इन 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। किसी देश के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है।

राजनाथ सिंह ने कहा, किसान मोटा अनाज उगाते हैं। उसका सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जी 20 में विदेशों से आए राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों को मोटा अनाज खिलाया। देश के प्रधानमंत्री भी मोटा अनाज खाते हैं। मैं स्वयं भी मोटा अनाज खाता हूं । मैंने तो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी मोटा अनाज खाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, यहां के किसान भी बड़ी मात्रा में मोटा अनाज उगाएं, हमारी केंद्र की सरकार इस विदेशों में एक्सपोर्ट करेगी।

उन्होंने कहा, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की है। हिंदुस्तान में अब रामराज्य प्रारंभ करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कांग्रेस हमेशा हम पर तंज कसती थी कि अयोध्या में मंदिर बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। तो मैं बताना चाहता हूं कि हमने मंदिर भी बनाया और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी बताई।

उन्होंने कहा, हमारी भाजपा की केंद्र सरकार का ट्रैक रेकॉर्ड अच्छा है। पीएम मोदी पर एक भी भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे हैं। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया। यही कारण है कि उनके केंद्रीय मंत्री और नेता जेल तक गए।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों की सडक़ हादसे में मौत, 2 को कार ने मारी टक्कर

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, आजादी के 75 सालों में से 65 साल कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया। उनकी उपलब्धि सिर्फ लूट-खसोट और भ्रष्टाचार रही। साय ने कहा, हमारी सरकार को ढाई महीने होने जा रहा है, इतने अल्प समय में ही हम कई अहम् निर्णय लेते हुए मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में कई कदम बढ़ा चुके हैं।