28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बांधी राखी, कई विषयों पर हुई चर्चा

- मुलाकात के दौरान प्रदेश की विभिन्न गतिविधियों पर भी हुई चर्चा- आजादी के अमृत महोत्सव की तीसरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुई शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
पीएम नरेंद्र मोदी को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बांधी राखी, कई विषयों पर हुई चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बांधी राखी, कई विषयों पर हुई चर्चा

Raksha Bandhan 2022: रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गत दिवस नई दिल्ली प्रवास के दौरान सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने प्रदेश की सभी बहनों की ओर से प्रधानमंत्री के कलाई पर राखी बांधी और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों और समसामयिक गतिविधियों पर चर्चा की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को प्रदेश के गोशाला द्वारा तैयार गोबर की माला, गोमूत्र और अन्य उत्पाद भेंट किए। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक जनजातीय कलाकार द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री का स्केच और राजभवन द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका एक आशा भी भेंट की।

जीएसटी की समस्या से अवगत कराया
राज्यपाल ने प्रदेश के सीए और व्यापारियों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुरूप जीएसटी से जुड़े विषयों को प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए इसके निराकरण का अनुरोध किया। साथ ही राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दी। राज्यपाल ने छत्तीसगढ की 22 जनजातियों की सूची में मात्रात्मक त्रुटि होने की वजह से प्रमाणपत्र मिलने में हो रही परेशानी के दृष्टिगत इसके शीघ्र संशोधन का आग्रह किया। उन्होंने प्रदेश में पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में वहां के निवासियों के अधिकारों के संरक्षण की बातों को भी प्रमुखता से रखा।

अमृत महोत्सव से जुड़ी बैठक में हुई शामिल
राज्यपाल आजादी के अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीसरी बैठक में शामिल हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध व्यक्ति और कलाकार शामिल थे।