31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2024: जेल में बंद भाइयों की कलाइयां नहीं होगी सुनी, इस शुभ मुहूर्त में आज बहनें बांधेंगी राखी

Raksha Bandhan 2024: आज यानी रक्षाबंधन के दिन जेल में बंद बंदियों की बहन अब अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेगी।

2 min read
Google source verification
Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan 2024: प्रदेश की जेलों में 3 साल बाद रक्षाबंधन के अवसर पर कैदियों और बंदियों की बहनों को राखी बांधने का मौका मिलेगा। इसके लिए 5 लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसे पार करने के पहले पहचान पत्र और पंजीयन और पहचान पत्र दिखाने पर ही अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। इस दौरान कैदियों और बंदियों को राखी बंधवाने और मुलाकात के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।

बहनों को राखी और 100 ग्राम मिठाई साथ लेकर जाने की अनुमति मिलेगी। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर सेंट्रल जेल में अब तक 297 और प्रदेशभर में करीब 1700 बंदियों के परिजनों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए 2020 से 2023 तक जेल परिसर में किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्रदेश के जेलों में आखिरी बार अगस्त 2019 में रक्षाबंधन का आयोजन किया गया था।

यह भी पढ़े: Raksha Bandhan 2024: 3 साल बाद जेल में मनेगा राखी का पर्व, इस शुभ मुहूर्त में कैदियों की सूनी कलाई पर राखी बांधेंगी बहनें

Raksha Bandhan 2024: दोपहर तीन बजे तक मिलेगा प्रवेश

रक्षाबंधन के अवसर पर कैदियों और बंदियों के परिजनों को सुबह 7.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंजीयन और प्रवेश मिलेगा। इस दौरान उन्हें मुलाकात के साथ ही पंक्तिबद्ध तरीके से बैठाकर राखी बंधाने का मौका मिलेगा। पहचान पत्र दिखाने पर केवल 3 लोगों को केवल एक बार प्रवेश दिया जाएगा।


Raksha Bandhan 2024: गेट में जांच के बाद ही मिलेगा प्रवेश

कैदियों और बंदियों के परिजनों को जेल के गेट में जांच करने के बाद ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद दूसरे एवं तीसरे चरण में उन्हें लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा। चौथे चरण में फिर जांच करने के बाद कार्यक्रम स्थल तक जाने और पांचवे चरण में संबंधिक कैदी एवं बंदी के आने पर आयोजन स्थल में जाने का मौका मिलेगा। इस दौरान एक साथ 20-25 बंदियों को राखी बांधने का मौका मिलेगा।

Story Loader