
punit gupta
रायपुर. डीकेएस में हुए करोड़ों के घोटाले में आरोपी बने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील महेश जेठमलानी पैरवी करेंगे। महेश जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील और भाजपा नेता राम जेठमलानी के बेटे हैं।
दरअसल, डीकेएस घोटाले में डॉ पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। दूसरी ओर डॉ पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे। उन्हें 1 दिन की पैरवी के लिए 10 लाख रुपए से अधिक भुगतान करने की चर्चा है।
हालांकि पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डीकेएस मामले के लिए कांग्रेस नेता और सीनियर वकील सिंघवी को केस दिया गया है। इसके लिए उन्हें करीब 15 लाख रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया गया है।
रायपुर के गोलबाजार थाने में डीकेएस के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, सरकारी राशि का गबन, जालसाजी आदि धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुआ है। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए डॉक्टर पुनीत गुप्ता ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी।
इसका विरोध करते हुए पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और उनकी जमानत को खारिज करने की मांग की है। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण राज्य शासन द्वारा कांग्रेस नेता सिंघवी को मामले की पैरवी के लिए नियुक्त किया गया है।
Published on:
09 May 2019 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
