
रमाकांत मिश्रा
रायपुर। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत मिश्रा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए भारत सरकार का असिस्टेंट साॅलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उन्हें तीन वर्षों के लिए यह नियुक्ति दी गई है। मिश्रा बीते दिनों छत्तीसगढ़ बीजेपी लीगल सेल के संयोजक के रूप में भी बेहद सक्रिय रहे है। पार्टी के लीगल मसलों के साथ-साथ चुनावी कैम्पेनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं।
अब केंद्रीय कानून मंत्रालय के आदेश के बाद रमाकांत मिश्रा हाईकोर्ट में भारत सरकार के मामले देखेंगे साथ ही ईडी, सीबीआई, आईटी, सेंट्रल एक्साइज जैसी एजेंसीज के राज्य स्तर के कानूनी मामलों में पैरवी करेंगे। अधिसूचना जारी होने के बाद रमाकांत मिश्रा ने कहा कि असिस्टेंट साॅलिसिटर जनरल कानूनी मामलों में एक तरह से केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करता है। इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करूंगा।
Published on:
08 Sept 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
