18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 12 अंकों का होगा राशनकार्ड नंबर, क्यूआर कोड से होगा लैस, मिलेगी ये सुविधाएं

Ration Card Renewal: नवीनीकरण होने के बाद जो नया राशनकार्ड आपको मिलेगा, उसमें बहुत कुछ नया और बदला हुआ है। नए राशनकार्ड क्यूआर कोड से लैस होंगे।

2 min read
Google source verification
ration card latest update news

ration card latest update news

जांजगीर-चांपा. नवीनीकरण होने के बाद जो नया राशनकार्ड आपको मिलेगा, उसमें बहुत कुछ नया और बदला हुआ है। नए राशनकार्ड (Ration Card) क्यूआर कोड से लैस होंगे। वहीं बड़ा बदलाव राशनकार्ड के क्रमांक में भी किया गया है। यह अब 14 अंकों की जगह 12 अंकों का ही होगा और शुरुआत 22 क्रमांक से होगी। जबकि पुराने क्रमांक की शुरुआत 54 से हुई थी।

बतादें कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशनकार्डों का स्वरूप अब बदल दिया गया है। कांग्रेस सरकार ने प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण के साथ ही इसके रंग-रूप को बदल दिया है। नवीनीकरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है और ऑनलाइन एंट्री भी करीब-करीब हो चुकी है।

राशनकार्डों की छपाई भी हो चुकी है और जिस शुरुआती पन्ने में हितग्राही की सारी जानकारी रहती है, उसका पीडीएफ भी लगभग तैयार कर प्रिंट किया जा चुका है। 1 सितंबर से राशनकार्डों का वितरण खाद्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया जाएगा। शुरुआत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा से होगी।

इस तरह समझे क्रमांक बदलाव को
उदाहरण के तौर पर इसे ऐसे समझे कि अकलतरी की जानकी बाई का राशनकार्ड क्रमांक पूर्व में 54020301480167 था यानी 14 डिजीट का, मगर नवीनीकरण के बाद जो नया कार्ड जानकी बाई को मिलेगा, उसमें राशनकार्ड क्रमांक 223790006852 हो जाएगा यानी 12 डिजिट का।

बारकोड के साथ क्यू आर कोड भी
नए कार्ड में बारकोड तो रहेगा ही लेकिन इसमें इस बार क्यू आर कोड भी छपा रहेगा। इस कोड के स्कैन करते ही मुखिया समेत सभी सदस्यों की कुंडली एक क्लिक में दिखेगी। क्यूआर कोड से वितरण प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी हो जाएगी।

पुराना क्रमांक भी अंकित होगा कार्ड में
हालांकि क्रमांक नंबर बदलने के बाद हितग्राहियों को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कार्ड के पिछले पन्ने में जहां सदस्यों का नाम अंकित होगा, वहीं बारकोड के ऊपर पुराना क्रमांक भी छपा रहेगा। इससे हितग्राही को नए और पुराने क्रमांक में अंतर स्पष्ट दिखेगा। हालांकि पुराने नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

और भी ये बदलाव रहेंगे आपके कार्ड में
1. कार्ड का रंग तीन रंग यानी तिरंगे का होगा। बॉर्डर में रंगों से प्राथमिकता की पहचान होगी।
2. नीले की जगह लाल, गुलाबी की जगह पीला, हरे की जगह काला रंग से पहचान होगी।
3. बारकोड के साथ क्यूआर कोड भी राशनकार्ड में छपा रहेगा।