7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration Card e-KYC: राशन कार्ड e-KYC अपडेट नहीं, फिर भी 34 लाख कार्ड नहीं हुए ब्लॉक, जानें वजह…

Ration Card e-KYC: रायपुर प्रदेश के 34 लाख राशनकार्डों को ई-केवाईसी नहीं कराने के बाद भी ब्लॉक नहीं किया गया है। सरकार ने 30 जून तक सभी सदस्यों को ई-केवाईसी कराने का समय दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
राशनकार्ड हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर (photo-patrika)

राशनकार्ड हितग्राहियों के लिए बड़ी खबर (photo-patrika)

Ration Card e-KYC: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश के 34 लाख राशनकार्डों को ई-केवाईसी नहीं कराने के बाद भी ब्लॉक नहीं किया गया है। सरकार ने 30 जून तक सभी सदस्यों को ई-केवाईसी कराने का समय दिया था। इसके बाद कार्डों को ब्लॉक कर दिया जाना था। 14 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ई-केवाईसी कराने के लिए अंतिम तिथि तय थीं, लेकिन अबतक केंद्र से आदेश नहीं आने के कारण किसी सदस्य को ब्लॉक नहीं किया गया है।

Ration Card e-KYC: 81 लाख राशनकार्डों के पौने तीन करोड़ सदस्य

प्रदेश में 81 लाख 63 हजार से ज्यादा राशन कार्डधारी हैं। इनमें पंजीकृत सदस्यों की संया 2 करोड़ 73 लाख 61 हजार ज्यादा है। इन सदस्यों में अब तक 34 लाख 95 हजार लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है। सरकार के आदेश के तहत पंजीकृत प्रत्येक कार्ड सदस्य को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है। क्योंकि केवाईसी नहीं कराने वाले लोगों को अपात्र मान लिया जाएगा।

रायपुर में ही ई-केवाईसी नहीं कराने वाले साढ़े तीन लाख सदस्य

रायपुर जिले में भी अभी तक 3 लाख 53 हजार सदस्यों ने केवाईसी नहीं कराया है। जिले में कुल 6 लाख 45 हजार 628 कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें पंजीकृत सदस्यों की संया 22 लाख 31 हजार 203 है। इस तरह लगभग 84.32 प्रतिशत सदस्यों का केवाईसी हो चुका है, वहीं, करीब 15.87 प्रतिशत सदस्यों का लंबित है।