
PRSU का 26वां दीक्षांत समारोह आज , मंच संचालन के साथ छात्रों ने सीखा डिग्री लेने का तरीका
PRSU 26th Convocation : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) का 26वां दीक्षांत बुधवार दोपहर 11:30 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। मंगलवार को प्रोफेसरों और छात्रों ने रिहर्सल किया। रिहर्सल में शामिल होने के लिए छात्र, प्रोफेसर और कुलपति सुबह 11:30 बजे ऑडिटोरियम पहुंचे। (CG Breaking News) रिहर्सल के दौरान प्रोफेसरों ने शपथ पढ़ना सीखा। छात्रों को प्रोफेसरों ने डिग्री लेने और मुख्य अतिथि के सामने पेश होने का आचरण भी सिखाया गया।
महंत भी पहुंचे रिहर्सल में
रिहर्सल में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्यामसुंदर दास भी पहुंचे थे। उन्होंने भी डिग्री लेने का तरीका सीखा। (Raipur Breaking News) महंत दास को इस सत्र विवि से डी लिट की डिग्री दी जा रही है। महंत दास ने संस्कृत भाषा में यह डिग्री ली है। महंत दास के अलावा दीक्षांत में 447 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। (Raipur News Update) वहीं 364 पीएचडी होल्डर और 1 लाख 61 हजार 736 छात्रों को डिग्री मिलेगी।
Published on:
24 May 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
