15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो में रेकॉर्ड तोड़ बिक्री! 2000 करोड़ रुपए के 29,348 वाहनों की हुई खरीदी…

Auto Expo 2025: रायपुर में ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित ऑटो एक्सपो रिकॉर्ड 29,348 वाहनों की बिक्री हुई।

2 min read
Google source verification
Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो में रेकॉर्ड तोड़ बिक्री! 2000 करोड़ रुपए के 29,348 वाहनों की हुई खरीदी...

Auto Expo 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) द्वारा 15 जनवरी से 15 फरवरी तक साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित ऑटो एक्सपो रिकॉर्ड 29,348 वाहनों की बिक्री हुई। राज्य सरकार द्वारा रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दिए जाने से रोजाना औसतन 1000 वाहनों की खरीदी हुई। जबकि पिछले बार आयोजित एक्सपो में केवल 10,149 वाहन बिके थे।

यह भी पढ़ें: Auto expo 2025: राडा ऑटो एक्सपो में खूब बिक रही गाड़िया, देखें वीडियो

Auto Expo 2025: 2000 करोड़ रुपए की हुई बिक्री

इस साल पिछले साल की अपेक्षा 19,199 वाहनों से ज्यादा की खरीदी हुई। इसमें ऐतिहासिक 189.17 फीसदी का ग्रोथ हुआ। वहीं, वाहनों की बिक्री से परिवहन विभाग को 30 दिनों में ही 119.68 करोड़ रुपए का टैक्स मिल गया। जो पिछली बार आयोजित एक्सपो में केवल 28.39 करोड़ था। इसमें 321.56 फीसदी की ग्रोथ हुई।

रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दिए जाने पर इस बार सबसे ज्यादा कार और दोपहिया की रिकॉर्ड बिक्री हुई। वहीं ऑटो, मालवाहक के साथ ही अन्य वाहनों की डिमांड रही। रायपुर में वाहन बिक्री की इस रिकॉर्ड उपलिब्ध की चर्चा देशभर में रही। खास बात यह भी रही किं एक्सपो में करीब 30 वाहनों की न्यू लॉन्चिग,स्टेज प्रोग्राम से लेकर अन्य इवेंट शामिल थे।

बता दें कि पहली बार 30 नए वाहनों की लांचिंग के साथ ही 100 ऑटोमोबाइल ब्रांड के ही स्थान पर सारे सेग्मेंट रखे गए थे। एक्सपो में टायर-ट्यूब और ऑइल से लेकर सारे इक्विपमेंट की प्रर्दशनी के साथ 200 स्टाल लगाए गए थे। इसमें परिवहन विभाग सहित शासकीय विभाग स्टाल शामिल थे। खरीदारों के लिए तत्काल फाइनेंस, वाहनों की होम डिलिवरी के साथ ही आर्कषक गिफ्ट हैंपर दिए गए।

उम्मीद से 45% से ज्यादा वाहनों की बिक्री

इस बार ऑटो एक्सपो में 20,000 से ज्यादा वाहनों की बिक्री की उम्मीद डीलरों द्वारा जताई गई थी, लेकिन करीब 47 फीसदी वाहनों की बिक्री ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया। राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने पिछले एक्सपो से दोगुना 20 हजार से अधिक वाहन बिक्री की उम्मीद जताई थी।

उस दौरान पूरा विश्वास था कि ये जरूर होगा और 29348 वाहन बेचकर उनकी उम्मीद पर खरा उतरने में हम सफल रहे। राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि एक्सपो के लिए महीनेभर पहले ही प्लान तैयार किया गया था। इसमें नए वाहनों की लांचिंग,स्टेज प्रोग्राम से लेकर अन्य इवेंट शामिल थे। इस दौरान अतिथियों एवं विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों ने भी हौसला बढ़ाया।

कौन से वाहन कितने बिके

कार 15934

दोपहिया 10268

तीन पहिया 445

मालवाहक 2018

क्रेन एवं जेसीबी 403

ट्रैक्टर 280

कुल वाहन 29348

इतना टैक्स मिला

स्टेट जीएसटी 303 करोड़

सेंट्रल जीएसटी 303 करोड़

शेष से अर्जित 124 करोड़

रोड टैक्स 119.68 करोड़

रविन्द्र भसीन

कैलाश खेमानी

संबंधित खबरें

विवेक अग्रवाल

मुकेश सिंघानिया

ऑटो एक्सपो के समापन पर राडा के सदस्यों ने इस उपलिब्ध को केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया, मनीषराज सिंघानिया, विवेक गर्ग, छग चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी, शशांक शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। राडा पदाधिकारियों के मुताबिक, ऑटोमोबाइल सेक्टर में संभवत: यह देश का पहला ऐसा इवेंट होगा, जो एक माह तक चला है। करीब 100 ऑटोमोबाइल ब्रांड का सारे सेग्मेंट के साथ एक जगह पर मौजूद होना भी बड़ी बात है। इसे देखते हुए राज्य के कुछ डीलर्स तो इसकी खूबियां जानने भी रायपुर पहुंचे और कुछ ने प्लान मांगा है।