छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना पर रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने शनिवार को कहा कि पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पोस्टल बैलट खोले जाएंगे। हर रूम में सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग होगी। बता दें कि 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधान सभा के लिए दो चरणों में 7 नवंबर व 17 नवंबर को मतदान हुआ था। परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा में है।