31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे 2492 पद, जानिए किन विभागों में होगी भर्ती

Govt Jobs: कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी की सौगात देने जा रही है। गृह, राजस्व और खाद्य विभाग में 2492 पदों पर भर्ती के लिए तैयारियां शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
MP Government Job News

MP Government Job News

रायपुर. Govt Jobs: कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी की सौगात देने जा रही है। गृह, राजस्व और खाद्य विभाग में 2492 पदों पर भर्ती के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इन तीन विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनुमति जारी करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, सम्पूर्ण प्रक्रिया को त्वरित गति एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इन पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होगा, जिसमें सभी नियम और शर्तें दी होंगी।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद गृह (पुलिस) विभाग के अंतर्गत बस्तर फाइटर्स बल के गठन की मंजूरी जारी की गई है, जिसमें 2100 पदों के भर्ती की अनुमति दी गई है। इसी तरह राजस्व विभाग अंतर्गत मैदानी स्तर पर 301 पटवारियों के पदों पर नई भर्ती की जाने की अनुमति दी गई है। खाद्य विभाग अंतर्गत 84 खाद्य निरीक्षकों के साथ-साथ कुल 91 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सीएम बोले-मेहनत और लगन से तैयारी करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी मेहनत और लगन के साथ तैयारियां करें। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

बजट में 2800 पदों की घोषणा
मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर टाइगर्स के नाम से विशेष बल के गठन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने 2800 पदों की भर्ती की घोषणा की थी। इसके लिए बजट में 92 करोड़ रुपए का भी प्रावधान किया गया है। हालांकि अभी 2100 पदों की भर्ती की बात सामने आ रही है।

अन्य विभागों में भी खुलेगा भर्ती का रास्ता
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को रिक्तपदों का परीक्षण कर उन पर सीधी भर्ती किए जाने की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कोरोना संक्रमण की वजह से वित्त विभाग ने बिना अनुमति भर्ती पर रोक लगा दी थी। कोरोना संक्रमण के कारण ही शिक्षक भर्ती परीक्षा होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्तियां देरी से दी गई।

भर्ती से यह होगा फायदा
भर्ती से युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। बस्तर फाइटर्स दल में नियुक्तियां होने से बस्तर के स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं स्थानीय युवाओं के अनुभवों का लाभ पुलिस बल को भी प्राप्त होगा। इससे नक्सलियों के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में भी बड़ी मदद मिलेगी। पटवारियों की भर्ती होने से किसानों और नागरिकों की राजस्व प्रशासन से संबंधित समस्याओं और मांगों का त्वरित निराकरण स्थानीय स्तर पर हो सकेगा। खाद्य निरीक्षकों की भर्ती होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली मजबूत होगी।