25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swami Atmanand School Recruitment: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम के 13 स्कूलों में जल्द होगी 419 पदों पर भर्ती

Swami Atmanand School Recruitment: रायपुर के 13 नए सरकारी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में भर्ती की जा रही है।  

2 min read
Google source verification
9f6a6fe7-b9ee-493b-b71e-6b65c332efe3.jpg

Swami Atmanand School Recruitment: रायपुर. जिले में संचालित 13 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में छात्रों को अच्छी शिक्षा व सुविधा मिले, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संविदा नियुक्ति और प्रतिनियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है। विभागीय अधिकारियों ने स्कूलों में पदस्थ शिक्षको, कर्मचारियों और इच्छुक बेरोजगारों से आवेदन मांगा है।

आवेदनकर्ता व्याख्याता/ प्रधानपाठक/शिक्षक/सहा.शिक्षक एवं अन्य कार्यालयीन स्टाफ पदों पर डाक से आवेदन कर सकता है। आवेदक अपना आवेदन 27 जुलाई की शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक/कुरियर द्वारा कार्यालय प्राचार्य, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय, एन.एच.एम.एम.आई. अस्पताल के पास लालपुर रायपुर, पिन कोड़ 492015 के पते पर भेज सकते है। भर्ती के लिए शर्त और नियम की जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

इन स्कूलों में नियुक्ति
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मोवा,रायपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय लालपुर, रायपुर, पी.जी.उमाठे शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय शांति नगर, रायपुर, निवेदिता शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुरूनानक चैक रायपुर, पं.राम सहाय मिश्रा शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मोहबा बाजार, रायपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरोना, रायपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय तिलक नगर, गुढियारी रायपुर, आडवानी आर्लिकन शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बीरगांव, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सारागांव, मातृसदन शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय मंदिर हसौद, वि.ख. आरंग, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय समोदा, वि.ख. आरंग एवं हरिहर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा-नवापारा, वि.ख. अभनपुर।

सैलरी कितनी मिलेगी
सरकारी इंग्लिश स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए मानदेय अच्छा है। व्याख्याता के लिए 38100 रुपए, शिक्षक 35400 रुपए, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला को 35400 रुपए, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल को 38100 रुपए, सहायक शिक्षक 25300 रुपए, व्यायाम शिक्षक 35400 रुपए, कम्प्यूटर शिक्षक 35400 रुपए, ग्रंथपाल को 22400 रूपए, प्रयोगशाला सहायक और सहायक ग्रेड-2 को 25300 रुपए, सहायक ग्रेड-3 के लिए 19500 रुपए का मानदेय मिलेगा।