2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर: 38 दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार से कम

Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से गिरना शुरू हो गया है। 5 मई तक जहां 15 हजार से अधिक मरीज रोजाना रिपोर्ट हो रहे थे, तो 38 दिन बाद शुक्रवार को आधे, यानी 7594 मरीज मिल।

2 min read
Google source verification
Corona Virus

Corona Virus

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से गिरना शुरू हो गया है। 5 मई तक जहां 15 हजार से अधिक मरीज रोजाना रिपोर्ट हो रहे थे, तो 38 दिन बाद शुक्रवार को आधे, यानी 7594 मरीज मिल। यह आंकड़े राहत देने वाले हैं। इसे Lockdown का असर माना जा रहा है, क्योंकि प्रदेश महीनेभर से अधिक समय से लॉकडाउन में है।

उधर, बीते 24 घंटे में 10,444 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर अब 1,15,964 रह गई है। 13-14 अप्रैल के बीच इतने ही संक्रमित मरीज थे, जिसके बाद आंकड़ा बढ़ता हुआ 6 मई को 1,31,245 तक जा पहुंचा था। 8 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या में तकरीबन 8 हजार की कमी आई है। अब तक प्रदेश में 8.99 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। रिकवरी रेट 84 प्रतिशत के करीब है।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर में सिर्फ 358 मरीज मिले- राजधानी रायपुर जहां एक समय पर 3800 तक केस रिपोर्ट हो रहे थे, वहां आज 358 मरीज मिले। रायपुर में अधिक मरीज जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर में संक्रमित मरीज मिले हैं। सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मरीजों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है।

संक्रमण दर 12 प्रतिशत पर- राज्य में लंबे समय के बाद संक्रमण दर 12 प्रतिशत पर पहुंची है, यह इसलिए क्योंकि 1 मई से लगातार मरीजों के मिलने के सिलसिले में कमी आई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। 23 अप्रैल को संक्रमण दर 30.3 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का विस्फोट: एक साथ मिले इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज

मौतों का आंकड़ा भी घटा
प्रदेश में जहां रोजाना 200 से अधिक जानें जा रही थीं, अब आंकड़ा 200 के अंदर सिमटा जा रहा है। अच्छे संकेत यह भी हैं कि रायपुर, दुर्ग में जहां 40 से अधिक मौतें रिपोर्ट हो रही थीं, अब 30 से कम हैं। शुक्रवार को 172 मरीजों ने दमतोड़ा, जिनमें 80 सिर्फ कोरोना संक्रमित थे। सर्वाधिक 29 मौतें रायपुर में हुईं।

रायपुर- 358- 151866
छत्तीसगढ़- 7594- 892331
किसकों कितना टीका लगा- कुल टीके लगे- 28,746
अंत्योदय 3335, बीपीएल 16031, एपीएल 3572, फ्रंट लाइन- 5808

कुल संक्रमित- 8,99,925
एक्टिव- 1,15,964
डिस्चार्ज- 7,72,500
मौतें- 11,461
टेस्ट- 63,094