
राहत की खबर: रायपुर एम्स में ओपीडी आज से, तय संख्या में मरीजों का होगा इलाज
- मास्क पहनना अनिवार्य, सेनिटाइजर का भी करना होगा प्रयोग
- एक परिजन के साथ ही आ सकेंगे मरीज, होगी थर्मल स्क्रिनिंग
रायपुर. राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार से ओपीडी प्रारंभ करने की तैयारियां शुक्रवार को पूरी कर ली गई। सभी मरीजों और उनके साथ आने वाले एक परिजन की थर्मल स्क्रिनिंग से लेकर अस्पताल परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। एम्स के निदेशक प्रो. डॉ. नितिन एमण् नागरकर ने सभी विभागाध्यक्षों को इससे अवगत करा दिया है। अस्पताल परिसर के गेट पर ही सभी की थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां पर मरीजों को ओपीडी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए आना होगा। इसके बाद सभी विभागों में भी नर्सिंग स्टॉफ और चिकित्सकों के बैठने के स्थान पर शील्ड लगाकर बचाव का प्रयास किया गया है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक प्रथम पाली में ओपीडी शुरू होगी। पहले चरण में ब्रॉड स्पेशियल्टी विभाग के लिए प्रतिदिन 30 रोगियों को परामर्श दिया जाएगाए जिनमें 20 नियमित और 10 नए मरीज होंगे। सुपर स्पेशियल्टी विभागों के लिए मरीजों की संख्या 15 होगीए जिसमें 10 नियमित और 5 नए मरीज शामिल होंगे। इसके साथ ही मरीजों को एक ही परिजन साथ लाने की अनुमति मिलेगी। सभी को मास्क लगाने के बाद ही अस्पताल में प्रवेश करना होगा। इसके अलावा समय-समय पर परिसर का सेनिटाइज होगा।
ऑनलाइन होगा पंजीयन
एम्स के ओपीडी में प्रथम बार जांच के लिए आने वाले मरीजों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसका लिंक एम्स की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इसके साथ ही ओआरएस ऐप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
Published on:
27 Jun 2020 01:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
