17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Raipur News: रायपुर में बार के शराबियों से परेशान मोहल्ले वाले, लोगों से उलझते हैं शराबी, प्रदर्शन के बाद भी एक्शन नहीं

Raipur News: नशा करके गाली-गलौज और झगड़ा-विवाद से स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है। इसके अलावा कई बार पार्टी होने से भी आधी रात तक लोगों को मजमा लगा रहता है।

Raipur News: रायपुर में बार के शराबियों से परेशान मोहल्ले वाले, लोगों से उलझते हैं शराबी, प्रदर्शन के बाद भी एक्शन नहीं
रायपुर में बार के शराबियों से परेशान मोहल्ले वाले (Photo Patrika)

Raipur News: शहर के कई बार में देर रात तक पीने वालों का आना-जाना लगा रहता है। नशे में धुत होकर गाली-गलौज करते हैं और कई बार लड़ाई-झगड़ा व मारपीट भी करते हैं। इससे आसपास रहने वालों का जीना मुहाल हो गया है। इसी तरह सड़क किनारे खुली शराब दुकानों से भी आम लोग त्रस्त हैं। शराब के नशे में सड़क पर आकर उत्पात मचाते हैं। कई बार लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 18 शराबियों के खिलाफ की गई मोटर अधिनियम की कार्रवाई, 133 चालकों लगा जुर्माना…

भाठागांव में कराओके बार, संतोषी नगर में योगी बार को लेकर आसपास के लोग काफी परेशान हैं। पिछले दिनों लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। दरअसल बार में देर रात तक लोगों का आना-जाना रहता है। नशा करके गाली-गलौज और झगड़ा-विवाद से स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है। इसके अलावा कई बार पार्टी होने से भी आधी रात तक लोगों को मजमा लगा रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इसके स्थान को बदला नहीं गया है।

आबकारी विभाग टीम कभी जांच नहीं करती

शराब दुकान परिसर में खुले कई आहातों में चोरी छिपे शराब को बेचा जा रहा है। प्रतिबंधित पानी पाउच भी बेचा जा रहा है। इससे पालीथिन का प्रदूषण बढ़ रहा है। अधिकांश आहाता सेंटर शराब दुकान बंद होने के बाद भी देर रात तक खुले रहते हैं। इस कारण कई पीने वाले वहां आते हैं, जिन्हें चोरी छिपे शराब दी जाती है। इन आहाता सेंटरों की आबकारी विभाग टीम कभी जांच नहीं करती है। न ही पुलिस वाले एक्शन लेते हैं।

सड़क किनारे शराब दुकान बनी आफत

कई इलाकों में शराब दुकानें मेन रोड के किनारे स्थित हैं। इन दुकानों में दिन से लेकर देर रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। इससे सड़क में जाम की स्थिति बन जाती है। मोवा, आमासिवनी, भाठागांव, फाफाडीह आदि इलाकों में ज्यादा परेशानी है। शराब खरीदार अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं। इसके अलावा कई लोग वहीं पर ही शराब पीने लगते हैं। नशा करके सड़क से गुरजने वालों से उलझते हैं।