10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Crime: बैंक से 49 हजार निकलकर शराब दुकान पहुंचे, पांच बदमाश लूटकर हो गए फरार

CG Crime: बैंक से पैसे निकालकर अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था। रास्ते में शराब भट्ठी की ओर मुड़ गए। कुछ क्वार्टर खरीदकर निकल ही रहे थे कि एक लड़का आगे से लड़ने लगा।

CG Crime: बैंक से 49 हजार निकलकर शराब दुकान पहुंचे, पांच बदमाश लूटकर हो गए फरार
पांच बदमाश लूटपाट करने के बाद गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG Crime: एक व्यक्ति बैंक से पैसे निकालकर अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था। रास्ते में शराब भट्ठी की ओर मुड़ गए। कुछ क्वार्टर खरीदकर निकल ही रहे थे कि एक लड़का आगे से लड़ने लगा। भली-बुरी बातें कहने लगा।

यह भी पढ़ें: सहकारी बैंकों में किसानों की उमड़ी भीड़, 470 करोड़ के कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य…

देखते ही देखते उसके चार और साथी भी पहुंच गए। व्यक्ति से पैसे लूटपाट की। फरार हो गए। मामले में लवन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 2 घंटे में पांचों लुटेरों को धरदबोचा है। लूट की रकम भी बरामद की, जो 10,500 रुपए कम है।

कोहरौद गांव में रहने वाले पीतराम पैकरा मंगलवार को अपने साथी रामसिंह खांडे के साथ बलौदाबाजार गए थे। बैंक से 49 हजार निकाले। फिर दोनों घर लौट रहे थे। रास्ते में लवन भट्ठी में रूके। 500 की शराब लेने के बाद बदमाशों से विवाद हो गया। उन्होंने पहले रामसिंह को जबरन बाइक से उतारा।

फिर पीतराम के जेब में रखे 47,500 रुपए लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट में शामिल लोकेश निर्मलकर (35), भरत बंजारे (28), प्रीतम साहू (35), मनीष खूंटे (35) और रविशंकर कुर्रे उर्फ चोलाराम (30) को गिरफ्तार किया है।