19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और कक्ष निर्धारित

CG Election 2023: राजधानी के सातों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
Returning officers and rooms determined for assembly constituencies

जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और कक्ष निर्धारित

रायपुर। Chhattisgarh Election: राजधानी के सातों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है। 21 अक्टूबर से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करना शुरू हो जाएगा। इसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। धरसींवा विधानसभा के प्रत्याशी कक्ष क्रमांक-21, रायपुर ग्रामीण के लिए कक्ष क्रमांक-09, रायपुर नगर पश्चिम के लिए कक्ष क्रमांक-07, रायपुर नगर उत्तर के लिए कक्ष क्रमांक-12, रायपुर नगर दक्षिण के लिए कक्ष क्रमांक-04, आरंग के लिए कक्ष क्रमांक-17 और अभनपुर के लिए कक्ष क्रमांक-11 निर्धारित की गई है। इन कक्षों में प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

धरसीवां विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर प्रकाश कुमार टंडन, एसडीएम तिल्दा नेवरा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बाबूलाल कुर्रे, तहसीलदार धरसींवा, पवन कोसमा तहसीलदार, खरोरा।

यह भी पढ़े: कार्ड बदलकर एटीएम से निकाल लिए 32 हजार रुपए, दूसरी बार हुई घटना

रायपुर ग्रामीण विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर देवेन्द्र पटेल, एसडीएम रायपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अजय कुमार चंद्रवंशी, तहसीलदार रायपुर, अनीता जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरसींवा।

रायपुर पश्चिम विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर नवीन सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर रायपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उत्तम प्रसाद रजक, डिप्टी कलेक्टर रायपुर, लवन कुमार मंडल, तहसीलदार।

रायपुर नगर उत्तर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर विरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर रायपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आशुतोष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर रायपुर, जयेन्द्र सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर।

यह भी पढ़े: टीटीई की नौकरी लगाने का दिया झांसा, 6 लाख 20 हजार की ठगी

रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर रायपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजकुमार साहू, अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, प्रेरणा सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर।

आरंग विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम आरंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विनोद कुमार साहू, तहसीलदार मंदिरहसौद, राममूर्ति दीवान, तहसीलदार आरंग।

अभनपुर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम अभनपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रामप्रसाद बघेल, तहसीलदार, अभनपुर, सूरज बंछोर, प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किए गए है।

यह भी पढ़े: नंबर प्लेट में पदनाम लिखाकर दिखा रहे थे रौब, 16 वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई