
Accident
जांजगीर-चांपा. बिलासपुर रोड एनएच में ओवरब्रिज के नीचे एक कार चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। मुआवजा की मांग को लेकर परिजन शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र के गांव मुरलीडीह निवासी राजवीर नोरगे पिता राखी नोरगे (14), कृश जोगी पिता सुभलू जोगी (16) व सौतम सोनवानी पिता गोकुल सोनवानी (17) अपने गांव से अकलतरा की ओर बाइक में घुमने निकले हुए थे। शाम करीब 4 बजे वापस अपने गांव मुरलीडीह जा रहे थे। एनएच में बने ओवरब्रिज के नीचे से अपने गांव जाने के मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार कार सीजी क्रमांक 10 एयू 7443 ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। मोड़ होने के कारण सामने बाइक नजर नहीं आया। इससे घटनास्थल पर ही राजवीर नोरगे की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक के परखच्चे उड़ गए। 108 की मदद से अकलतरा अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर के इस गांधी से मिले एसडीएम-आबकारी अफसर, 31 मार्च तक शराब दुकान हटाने के आश्वासन पर आंदोलन खत्म
जहां राजवीर को मृत घोषित कर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटनास्थल से कार चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक न्यूवोको प्लांट के किसी अधिकारी का है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ व परिजनों ने शव को लेकर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किनारे बैठ गए। परिजनों की मांग है कि मृतक राजवीर की बहन की पढ़ाई लिखाई न्यूवोको स्कूल में किया जाए। साथ ही उसकी मां को न्यूवोको प्लांट में चपरासी की नौकरी दी जाए। लगभग चार घंटों से मृतक के शव को लेकर परिजन सड़क किनारे बैठे हुए है। इस बीच समझाइश देने अकलतरा तहसीलदार, जांजगीर पुलिस की टीम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है।
Published on:
03 Dec 2022 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
