6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ़्तार का कहर ट्रेलर ने मारी स्कूल बस को टक्कर दर्ज़न भर मासूम घायल

Big road accident in chhattisgarh अकलतरा के फोरलेन चौराहे पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार टे्रलर ने स्कूली बस को टक्कर मार दी

less than 1 minute read
Google source verification

देश में सबसे ज्यादा आरक्षण छत्तीसगढ़ में, केवल वाहवाही लूटने की है कोशिश :अजित जोगी

जांजगीर-चांपा. Big road accident अकलतरा के फोरलेन चौराहे पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार टे्रलर ने स्कूली बस को मारी टक्कर मारी । इससे बस में सवार एक दर्जन मासूम छात्रों को गंभीर चोटें आई है। जिसमें तकरीबन तीन-चार छात्रों के सिर में गंभीर चोटें आने से उन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। जिसे समझाने पुलिस व प्रशासनिक टीम जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह अकलतरा के डीएवी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को तरौद, बनाहिल सहित आसपास के गांव से बच्चों को लेकर स्कूल लौट रही थी। बस अकलतरा के फोरलेन चौक के पास पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बस में सवार एक दर्जन बच्चों को गंभीर चोटें आई है। मौके पर चीख पुकार का दौर शुरू हो गया। किसी बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई है तो किसी के गर्दन में।

अगर आप के गले में भी है सोने की चेन तो हो जाइये सावधान

बस दुर्घटनाकारित होने की खबर लगते ही मौके पर बच्चों के अभिभावकों की भीड़ जुट गई। उन्होंने मौके पर चक्काजाम जाम कर दिया। अभिभावकों का कहना है कि यहां आए दिन बड़ी दुर्घटना हो रही है जिसका ठोस उपाय प्रशासन की ओर से की जाए। उनका कहना है कि हम चक्काजाम नहीं कर रहे हैं, लेकिन विरोध स्वरूप प्रदर्शन जरूर कर रहे हैं। जिसकी सूचना पाकर चांपा जांजगीर एसडीओपी के अलावा चार थाना प्रभारी व जांजगीर एसडीएम केएस पैकरा सहित प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच चुकी है।Big road accident