
Raipur road accident : नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार हाईवे ने स्कूल जा रही बच्ची को रौंद दिया है। (Nawapara Road accident) इस हादसे में बच्ची, उसके पिता और 1 साल के बच्चे की मौत हो गई है। हादसा गोबरा नवापारा के तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह नवापारा के हाई स्कूल के पास एक तेज रफ्तार हाईवे ने स्कूल जा रहे बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में 1 साल और 5 साल के बच्चे और उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गई है हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची। वहीं हालात बिगड़ते देख थाना प्रभारी आशीष राजपूत भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। आक्रोशित भीड़ ने शव को उठाने से मना कर दिया है। पुलिस मामले को शांत कर रही है। वहीं ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक 2 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया है।
Published on:
12 Dec 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
