6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident : लापरवाही ने दी मौत को दस्तक… अखबार बेचने वाले मासूम को कार ने मारी टक्कर, गिरफ्तार

Chhattisgarh Road Accident : सुदामा नगर निवासी 16 वर्षीय प्रियांशु निर्मलकर गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अपनी साइकिल से संजय नगर पंचमुखी मंदिर की ओर जा रहा था। वहां से संजय नगर की ओर मुड़ते समय पीछे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 04 एनई 2076 ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इससे उनकी मौत हो गई थी।

2 min read
Google source verification
raipur_road_accident.jpg

Road Accident In Raipur : अखबार बांटने निकले नाबालिग को टक्कर मारने वाले कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है। उल्लेखनीय है कि सुदामा नगर निवासी 16 वर्षीय प्रियांशु निर्मलकर गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अपनी साइकिल से संजय नगर पंचमुखी मंदिर की ओर जा रहा था। वहां से संजय नगर की ओर मुड़ते समय पीछे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सीजी 04 एनई 2076 ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इससे उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया था। नाबालिग अखबार बांटकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकालता था।

यह भी पढ़ें : Bulldozer Action In Chhattisgarh : नहीं रहा बुलडोजर का खौफ... इन जगहों पर दोबारा खुल गई अवैध दुकानें


सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया
नाबालिग को टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया था। घटना की सूचना पर टिकरापारा पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले गए। फुटेज में कार नाबालिग को टक्कर मारते हुए दिखा। कुछ देर रूकने के बाद वह भाग निकला था।

कार का नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था। इसके बाद उसी रोड में लगे 12 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद कार नंबर का पता चला। इसके बाद पुलिस ने सेजबहार के गुलशन वाटिका निवासी कार मालिक दीपावली साहू का पता लगाया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके पति के दोस्त के घर शादी थी। उन्हें कार दिया गया था। शादी में आए मेहमानों को उसी कार से रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए लक्ष्मीनारायण नागरची गया था। वापस लौटते समय जल्दबाजी में पंचमुखी मंदिर के पास साइकिल सवार प्रियांशु को टक्कर मार दिया था। पुलिस ने लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Winter Holidays : विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर... इस महीने फिर मिलेगी इतने दिनों की छुट्टी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम


घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच से कार का नंबर मिल गया था। कार नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया गया। इसके बाद ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
- दुर्गेश रावटे, टीआई, टिकरापारा, रायपुर