
राजधानी नहीं गड्ढों का शहर बना रायपुर, दो दिन की बारिश में खुली सड़क डामरीकरण की पोल, फिर से उबड़-खाबड़...
रायपुर। Chhattisgarh News : बीते एक साल से गडढे़ वाली सड़कों पर चलने के बाद आम लोग सड़कों का निर्माण होता देखकर खुश थे। यह खुशी दो दिन में ही गायब हो गई। बता दें कि बीते 10 दिनों से राजधानी की अधिकांश सड़कों में डामरीकरण किया जा रहा है। निर्माण में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। अधिकांश जगहों पर डामरीकरण करते ही गिट्टियां निकल रही हैं।
लाखेनगर चौक से लेकर पुरानी बस्ती थाना के बीच दो दिन पहले डामरीकरण किया गया था। यहां पर वाहनों के दौड़ने से गिट्टियां उखड़ रही हैं। जितनी धूल सड़क बनने से पहले उड़ रही थी उतनी ही अभी भी उड़ रही है। मामले की शिकायत स्थानीय लोगाें ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से की है। बता दें कि अलग-अलग कारणों से शहर की अधिकांश सड़कें कुछ दिन पहले तोड़ दी गई थी।
ऐसा हुआ निर्माण
पुरानी बस्ती से लाखेनगर चौक तक सड़क का निर्माण हुआ है। उस सड़क में रात को दर्जनों चार पहिया वाहन खड़े होते हैं। रात में ही सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन जहां-जहां चार पहिया वाहन खड़े थे उन जगहों को छोड़कर सड़क निर्माण हुआ है।
ऐस खुल गया भेद
बी दो दिनों से हल्की बारिश राजधानी में हुई थी। जिसके कारण सड़क से डामर की चादर धुल गई और वाहनों के पहियों से निकल गई, जिससे गिट्टियां बाहर आ गई। बता दें कि कोटा रोड में भी डामरीकरण किया गया है, यहां पर भी सभी तरह से रोलिंग नहीं होने के कारण उबड़-खाबड़ सड़क बन गई है।
जिन जगहाें में डामर निकलने और गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत मिली है वहां दोबारा निर्माण कराया जाएगा। ठेकेदार पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- आशीष मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी
Published on:
02 Dec 2023 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
