25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कारोबारी दिनेश मिरानिया के नाम से रखा जाएगा सड़क या चौक का नाम, सीएम साय ने की घोषणा

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि स्वर्गीय मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने और चिर स्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर करने की बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: कारोबारी दिनेश मिरानिया के नाम से रखा जाएगा सड़क या चौक का नाम, सीएम साय ने की घोषणा

CG News: राजधानी रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का शहर के मारवाड़ी श्मशान घाट में आज अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होकर पार्थिव शरीर को कंधा दिया। सीएम साय ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी का अंतिम संस्कार, CM साय ने दिया कंधा, देखें Video

उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साय ने कहा कि स्वर्गीय मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने और चिर स्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर करने की बात कही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है।

पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है। घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी। आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा। साय ने कहा कि पाकिस्तान के शह पर हुई इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा।