15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश थमते ही सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य तेजी से शुरू, गड्ढे भरने में भी खानापूर्ति….दावा- दो दिन में ही 90% हो गया काम

Raipur News: नगर निगम और स्मार्ट सिटी का अमला सड़कों के गड्ढे भरने में भी खानापूर्ति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। रविवार को बढ़ईपारा की सड़कों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई।

2 min read
Google source verification
Road restoration work begins rapidly as soon as rain stops

बारिश थमते ही सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य तेजी से शुरू

रायपुर। Chhattisgarh News: नगर निगम और स्मार्ट सिटी का अमला सड़कों के गड्ढे भरने में भी खानापूर्ति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। रविवार को बढ़ईपारा की सड़कों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई। जहां एक गड्के को भरने तो दूसरे को छोड़ देने की कार्यशैली नजर आई। दूसरी तरफ प्रमुख चार खुदाई वाली सड़कों की मरम्मत करा लेने का दावा किया जा रहा है।

बिजली केबल और पानी पाइप लाइन की खुदाई से पूरी तरह से सदर बाजार, मालवीय रोड, मोतीबाग रोड, महिला थाना चौक, पुरानी बस्ती रोड और लाखेनगर चौक से आमापारा रोड बर्बाद हुई है। तीन दिन बाद गणेश मूर्तियों को लेकर टोलियां महादेवघाट के विसर्जन कुंड तक (CG Hindi News) निकलने वाली है। ऐसा जलसा किसी एक कॉलोनी और मोहल्लों से ही नहीं, बल्कि सभी जगहों से शुरू होने जा रहा है।

यह भी पढ़े: CGPSC पर घोटाले का आरोप: भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते निकाली शवयात्रा, किया पुतला दहन

फिर भी सही तरीके से गड्ढों में बदल चुकी सड़कों के गड्ढे भरने में भी भेदभाव किया जा रहा है। बीच के गड्ढे को भरने के बाद अमला आगे निकल जाता है। दो दिनों से ऐसा ही मरम्मत कार्य शहर की सड़कों पर नजर आता है। बढ़ईपारा की सड़कों के गड्ढों की भराई इसी तर्ज पर कराई जा रही थी।

डामर का मिक्स मटेरियल भी लेकर निकले

निगम और रायपुर स्मार्ट के अधिकारियों के अनुसार गड्ढों और टूटी सड़कों के रेस्टोरेशन का काम तेजी से शुरू किया गया है। आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने अफसरों व इंजीनियरों को तय समय सीमा के भीतर रेस्टोरेशन के सभी काम पूरा कराने का निर्देश दिया है। लेकिन गणेश विसर्जन को देखते हुए किसी गड्ढे को भरने तो किसी को छोड़कर आगे बढ़ जाने की तर्ज पर मरम्मत कराई जा रही है। हालांकि बारिश रुकने पर डामर का मिक्स मटेरियल भी गड्ढों में भरना शुरू किया गया है।

लगातार चलेगा काम

स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक जनसंपर्क के अनुसार इस टास्क फोर्स द्वारा महिला थाना चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार एवं लाखे नगर मार्ग में 80 से 90 प्रतिशत (Raipur News) मरम्मत काम पूरा कर लिया गया है। चौक-चौराहों के गड्ढों को भरने का काम भी यह टीम कर रही है।

यह भी पढ़े: CG Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कांग्रेस कुछ भी करें....इस बार सरकार का बदलना तय