18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीए फाइनल के नतीजे घोषित, छत्तीसगढ़ के रोहित सोनी को मिले पूरे देश में दूसरा स्थान

सीए फाइनल की नए सिलेबस के अनुसार हुई परीक्षा में रायपुर के रोहित कुमार सोनी ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है

2 min read
Google source verification
CA Final result

सीए फाइनल के नतीजे घोषित, छत्तीसगढ़ के रोहित सोनी को मिले पूरे देश में दूसरा स्थान

रायपुर. सीए फाइनल की नए सिलेबस के अनुसार हुई परीक्षा में रायपुर के रोहित कुमार सोनी ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रोहित को 800 में से 544 अंक मिले। उनका 68 प्रतिशत रहा। राजस्थान के जोधपुर के सिद्धार्थ भंडारी ने 555 अंकों के साथ देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनका 69.38 प्रतिशत रहा। वहीं, राजस्थान के कोटा के शादाब हुसैन ने सीए फाइनल में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

बुधवार शाम सीए फाइनल और फाउंडेशन के नतीजे घोषित कर दिए गए। इसमें रायपुर के प्रियदर्शनी नगर में रहकर पढ़ाई कर रहे रोहित सोनी ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। रोहित कोरिया के जनकपुर के रहने वाले हैं।

उनके पापा प्रिंटिंग पे्रस चलाते हैं वहीं मम्मी हाउसवाइफ है। रोहित ने बताया कि मॉक टेस्ट और रिवीजन के साथ ही पेन ड्राइव क्लासेस के दम पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। वे 12वीं सीजी बोर्ड में भी चौथे स्थान पर रहे थे वहीं सीपीटी में फस्र्ट रैंक मिली थी जबकि आइपीसीसी में 29वीं।

रोहित मैथ्स के स्टूडेंट रहे हैं। उनके पापा और भाई चाहते थे कि वे सीए बनें। टीचर्स ने भी इस फील्ड में आने के लिए गाइड किया था। मालूम हो कि सीए फाइनल का एग्जाम 60 हजार अभ्यर्थियों ने अपीयर किया था।

श्रद्धा की 25वीं रैंक
तिल्दा-नेवरा निवासी श्रद्धा अग्रवाल ने फाउंडेशन में 25 रैंक हासिल की है। पापा बिजनेस मैन हैं और मम्मा हाउसवाइफ। श्रद्धा ने बताया कि मैंने 11 से ही तय कर लिया था कि कॉमर्स स्ट्रीम में जाना है और सीए बनना है। श्रद्धा 12वीं में भी टॉपर रही है। श्रद्धा कहती हैैं आगे रैंकिंग बढ़े इसकी कोशिश रहेगी।

12वीं सीबीएसइ की टॉपर रही हैं हनी, सीए की पहली सीढ़ी पार
हनी अग्रवाल ने सीए फाउंडेशन में छठी रैंक हासिल की है। वे सीबीएसइ 12वीं में सिटी टॉपर रही हैं। हनी के पापा सिविल कंट्रेक्टर हैं, वहीं मॉम हाउसवाइफ। हनी कहती हैं कि छह महीने पहले ही कोचिंग ज्वाइन किया। हालांकि 12वीं के वक्त ही तय कर लिया था कि सीए करना है। कोचिंग में दिनभर लग जाता था। इसके अलावा कुछ घंटे की सेल्फ स्टडी के साथ मैंने सीए की पहली सीढ़ी पार कर ली है। मुझे बहुत खुशी है कि देशभर में छठवां स्थान हासिल किया है।