
संघ प्रमुख मोहन भागवत ट्रेन से पहुंचे रायपुर, BJP को संकट से निकालने आदिवासियों से करेंगे चर्चा
रायपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज सुबह ट्रेन से रायपुर पहुंचे हैं। वे यहां आदिवासी क्षेत्रों में पत्थलगड़ी के संकट से घिरी भाजपा सरकार को निकालने के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेंगे। राजधानी के निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में भारत की जनजातियों की अस्मिता एवं अस्तित्व विषय पर आयोजित चिंतन शिविर में राज्यमंत्री सुदर्शन भगत भी शामिल होंगे। चुनावी वर्ष में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस चिंतन शिविर के जरिए आदिवासियों के अधिकारों की वोट को बीजेपी के पक्ष में साधने की कोशिश करेंगे।
अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से 19 और 20 जून को राजधानी में भारत की जनजातियों की अस्मिता एवं अस्तित्व विषय पर चिंतन शिविर आयोजित होगा। इसमें पत्थलगड़ी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा होगा। चिंतन शिविर के संयोजक हर्ष चौहान ने बताया कि, इस कार्यक्रम में देशभर से जनजाति समाज के 140 चिंतक एवं सामाजिक नेतृत्वकर्ता भाग लेंगे।
राज्यमंत्री सुदर्शन भगत भी पहुंचे रायपुर
वहीं, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुदर्शन भगत आज राष्टीय सेवा संघ के द्वारा किए जा रहे वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी पहुंचे। रायपुर पहुंचे के बाद सुदर्शन भगत ने छत्तीसगढ़ के आदिवासीयों की स्थिति पर कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही आदिवासियों के लिए बेहतर कार्य कर रहीं हैं। मंत्रालय ने भी उनके विकास, स्वास्थ, शिक्षा के लिए बेहतर से बेहतर कार्य कर रही है। आपको बता दें कि सुदर्शन भगत ने छत्तीसगढ़ में चल रहे पत्थलगढ़ी विवाद पर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों में पत्थलगड़ी को लेकर कोई विवाद नहीं है। अगर कोई नाराजगी है भी तो उसे जल्द से जल्द खत्म कर दी जाएगी।
सुबह मोहन राव भागवत को लेने के लिए प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार, सह प्रांत प्रचारक, नारायण नामदेव, डॉ. पूर्णेदू सक्सेना, प्रवीण मैसरी, सुमीत उपाध्याय समेत अन्य कार्यकत्र्ता पहुंचे थे।
Updated on:
19 Jun 2018 01:08 pm
Published on:
19 Jun 2018 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
