10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE Admission 2025: आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी, 44054 सीटों के लिए 96178 आवेदन, फिर भी सीटें खाली

RTE Admission 2025: नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच एक जुलाई से आठ जुलाई तक होगा। लॉटरी एवं आवंटन 14 जुलाई से 15 जुलाई को होगा। स्कूल में दाखिला प्रक्रिया 18 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा।

2 min read
Google source verification
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी (Photo- Patrika)

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी (Photo- Patrika)

RTE Admission 2025: शिक्षा का अधिकार यानी आरटीई से निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है। आरटीई प्रवेश में इस बार भी पिछले साल की तरह स्थिति दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, बीते सत्र में प्रदेशभर में 6,749 निजी स्कूलों में 54,367 सीटें थीं। इनमें 46,219 में दाखिला हुआ। जबकि 8,000 सीटें खाली रह गईं।

वहीं, एक लाख 22 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, फिर भी सीटें नहीं भर पाई हैं। यह स्थिति तब बनी है, जब सीटों की संख्या से दोगुना आवेदन आया था। वहीं, रायपुर जिले में लगभग 800 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत 6,000 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से लगभग 1,000 सीटें खाली रह गई थी।

RTE Admission 2025: 8995 सीटें रिक्त

इस सत्र भी ऐसी ही स्थिति निर्मित हो रही है। इस साल 44054 सीटों के लिए 96178 आवेदन आए थे, जिनमें से 65017 आवेदन को ही स्वीकृत किया गया, जिसमें से 35059 चयनित किए गए। वहीं, 8995 सीटें रिक्त ही रह गई। अभी 30 मई तक चिह्नित स्कूलों में लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश चल रहा है।

यह भी पढ़ें: CG News: आरटीई पोर्टल हुआ बंद! छात्रों को 5 से 30 मई तक लेना होगा ए​डमिशन, जानिए ​कैसे?

दूसरा चरण अगले माह

द्वितीय चरण नवीन स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्टि एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन दो जून से 16 जून तक किया जाएगा। फिर छात्र पंजीयन (आवेदन) 20 जून से 30 जून तक होगा। नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जांच एक जुलाई से आठ जुलाई तक होगा। लॉटरी एवं आवंटन 14 जुलाई से 15 जुलाई को होगा। स्कूल में दाखिला प्रक्रिया 18 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा।

समस्या लेकर पहुंच रहे डीईओ ऑफिस

RTE Admission 2025: रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रोजाना आरटीई प्रवेश की समस्या को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। डीईओ ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि इसमें ज्यादातर ऐसे लोग होते हैं, जिनका नाम नहीं आया है। पूरा दस्तावेज न होने के बाद भी लोगों ने आवेदन किए थे। इसके कारण लोगों का आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है। कई स्कूल वाले भी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।