3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News : 8.36 लाख से अधिक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी

CG News : सहकारिता मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए ‘सहकार से समृद्धि’ एक दिवसीय कार्यशाला में, छत्तीसगढ़ में चार नवीन जिला सहकारी बैंक के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ

2 min read
Google source verification
CG News

CG News : छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप 9 अक्टूबर को रायपुर के सिविल लाइन स्थित न्यू-सर्किट हाउस में ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए। इस मौके पर सहकारी बैंक द्वारा 8 लाख 36 हजार 597 किसानों (Farmers) को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। सहकारिता मंत्री कश्यप ने 5 किसानों को प्रतिकात्मक रूप से रूपे किसान क्रेडिट कार्ड और नीलम चौहान को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं, रिजर्व बैंक (Reserve Bank) तथा नाबार्ड के मापदंडों का अनुपालन करते हुए छत्तीसगढ़ में चार नवीन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के गठन की प्रक्रिया आरम्भ की गई।

Cabinet Minister Kedar Kashyap

Raipur

NABARD

CG News : रायपुर में हुई सहकार से समृद्धि कार्यशाला में सहकारिता सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, सहकारी संस्थाएं के पंजीयक कुलदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू, वनोपज कार्यकारी संचालक मणिवासगन, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के.एन. काण्डे, पंजीयक सहकारी संस्थाएं के अपर संचालक एच.के. दोशी, नाबार्ड के महाप्रबंधक शतांषु शेखर, सहकारी संस्थाएं के अपर पंजीयक एच.के. नागदेव सहित मत्स्य, पशुपालन और सहकारिता विभाग, लघु वनोपज, नाबार्ड (NABARD), एनसीडीसी तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 Kisan Card