25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबका विश्वास योजना: छत्तीसगढ़ में 973 करदाताओं के मामले सुलझाए गए, अब 15 जनवरी तक आवेदन करने का मिला एक और मौका

अब करदाता जीएसटी के पूर्व सभी विवादित मामलों को में सेटलमेंट के लिए 15 जनवरी आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
सबका विश्वास योजना: छत्तीसगढ़ में 973 करदाताओं के मामले सुलझाए गए, अब 15 जनवरी तक आवेदन करने का मिला एक और मौका

सबका विश्वास योजना: छत्तीसगढ़ में 973 करदाताओं के मामले सुलझाए गए, अब 15 जनवरी तक आवेदन करने का मिला एक और मौका

रायपुर. सेवाकर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े पुराने लंबित विवादों का समाधान करने के लिए लाई गई 'सबका विश्वास योजना' की अंतिम तिथि केंद्र सरकार ने 15 जनवरी 2020 तक बढ़ा दी है।
अफसरों ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने करदाताओं की रूचि देखते हुए यह निर्णय लिया है। अब करदाता जीएसटी के पूर्व सभी विवादित मामलों को में सेटलमेंट के लिए 15 जनवरी आवेदन कर सकते हैं। केंद्र ने यह विस्तार केवल एक बार के लिए ही दिया है। इसके बाद इस योजना में बढ़ोतरी नहीं होगी। वित्त मंत्रालय 2019 के बजट में सबका विश्वास योजना रखा गया। इधर, इस योजना से छत्तीसगढ़ से लगभग 973 करदाताओं के लगभग 1400 करोड़ रुपए के लंबित मामले सुलझा लिए गए हैं।


योजना का उद्देश्य जीएसटी लागू होने के पूर्व बकाया कर वालों को आंशिक छूट देकर कर विवादों का जल्द निपटारा करना था। योजना 1 सितंबर से 31 दिसंबर 2019 तक लागू की गई थी। चूंकि बहुत से मामले अभी भी लंबित है। इस योजना के तहत करीब 73 फीसदी मामलों को निराकरण भी किया जा चुका है। शेष बचे 27 फीसदी प्रकरणों के निपटारे के लिए करदाताओं की मांग पर यह समय बढ़ाया गया है। योजना का लाभ उठाकर व्यापारी बड़ी छूट पा सकते हैं। 15 जनवरी के बाद फाइन के साथ टैक्स वसूला किया जाएगा। इस योजना से छत्तीसगढ़ से लगभग 973 करदाताओं के लगभग 1400 करोड़ रुपए के लंबित मामले सुलझा लिए गए हैं। इस योजना के तहत करदाता को लंबित पर 40 से 70 फीसदी तक की छूट व ब्याज और जुर्माने से भुगतान में भी राहत मिली है। वहीं रायगढ़ डिवीजन में करीब साढ़े तीन सौ ऐसे मामले हैं। इनमें सौ से ज्यादा करदाताओं को इस योजना का फायदा मिला है।

सबसे ज्यादा पसंद की गई केंद्र सरकार की यह योजना
वित्त मंत्रालय का कहना है कि सबका विश्वास योजना को टैक्सपेयर्स ने अब तक की सबसे फायदे वाली योजना के तौर पर माना है। सरकार ने अब तक ऐसी जितनी भी योजनाओं की घोषणा की उनमें यह सबसे ज्यादा पसंद की गई। सरकार ने योजना में टैक्‍सपेयर्स के बीच भारी रुचि को देखते हुए कहा है कि पात्र टैक्सपेयर्स योजना का लाभ उठाने से पीछे नहीं रहेंगे और जल्द से जल्द आवेदन करेंगे ताकि उन्हें तय राहत और माफी का फायदा मिल सके ।

छत्तीसगढ़ के दो डेंटल अस्पतालों पर 80 लाख रुपए का जुर्माना नोटिस जारी

चर्चा में क्यों है यह योजना
बजट 2019 में वित्त मंत्री ने सबका विश्वास योजना 2019 की घोषणा की थी। केंद्र की इस योजना का उद्देश्य बकाया कर राशि वाले लोगों को आंशिक छूट देना और कर विवाद मामलों का जल्द-से-जल्द निपटारा करना है।

तंत्र-मंत्र: फांसी के फंदे से लाखों कमाने के चक्कर में बेरहमी से की मासूम की हत्या