1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Sachin Pilot and Kawasi: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, BJP पर साधा निशाना, देखें VIDEO

Sachin Pilot and Kawasi: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में सेन्ट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने के लिए बुधवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे हैं।

Google source verification

Sachin Pilot and Kawasi: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में सेन्ट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मिलने के लिए बुधवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे हैं। पायलट आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे केंद्रीय जेल के लिए रवाना हुए। जेल परिसर में उन्होंने कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद सचिन पायलट जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा से मिलने पहुंचे।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज और विधायक देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस अन्य विधायक मौजूद रहे। सचिन पायलट ने जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हियते हुए बीजेपी पर निशाना भी साधा है। पायलट ने आगे कहा कि, ये व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है, पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है वहां विरोध जताएंगे।