
नंदिका अग्रवाल
रायपुर. ऑल इंडिया अंडर-14 टेनिस प्रतियोगिता में समप्रीत शर्मा, इमोंन भट्ट और नंदिका अग्रवाल ने जीत सेे शुुरुआत की। रायपुर स्थित वीआईपी क्लब में खेले जा रहे इस स्पर्धा में रविवार को छत्तीसगढ़ की नंदिका अग्रवाल ने दूसरे सेमीफाइनल में हेमिका जिंदल को 9-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं समप्रित शर्मा ने अल्माज अहमद को 9-1 से, एमोन भट्ट ने ओडिशा के अक्षांत बेउरिया को 9-5 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। एक अन्य मुकाबले में छत्तीसगढ़ की जाह्नवी खन्ना को हार का सामना करना पड़ा, उन्हें महाराष्ट्र की सेजल भूतड़ा ने 9-0 से करारी शिकस्त दी। वीआईपी क्लब में खेले जा रहे इस स्पर्धा में बालक एकल दूसरे राउंड में समप्रीत शर्मा ने बालक कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में
समप्रित शर्मा ने रिज्क ओबेराय को 8-2 से, अल्माज़ अहमद ने सर्वेश झवर को 8-5 से , अक्षांत बेउरिआ ने सुब्रानील बर्मन को 8-6 से, इमोंन भट्ट ने अथर्व राज बलानी को 8-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं बालिका क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की सेजल भूतड़ा ने नव्या नेमानी को 8-1 से, जाह्नवी खन्ना ने तनिष्का शर्मा को 8-2 से, हेमिका जिंदल ने मप्र की पुरवा सिंह को 8-1 से, नंदिका अग्रवाल ने नविया गुप्ता को 8-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक अन्य मुकाबले में बालिका सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की सेजल भूतड़ा ने छत्तीसगढ़ की जाह्नवी खन्ना को 9-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
Published on:
03 Nov 2019 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
