12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजू हत्या कांड का खुलासा: पैतृक संपत्ति और पारिवारिक विवाद में रची गई हत्या की खौफनाक साजिश, ₹10 लाख में यूपी से आए थे शूटर

संजू उर्फ प्राणनाथ त्रिपाठी के हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने पिता, भाई, कपिल की पत्नी, मुंहबोली बहन, बहनोई, रिश्तेदार व दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही 11 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। संजू पर गोली चलाने वाले शूटर अब तक नहीं पकड़े गए हैं। हत्या कांड के पीछे पैतृक संपत्ति व अवैध संबंध की घिनौनी दास्तां सामने आई है। गिरफ्तार कुछ अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस की टीम बिलासपुर लौट रही है।

3 min read
Google source verification
sanj_1.jpg

बिलासपुर. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि 14 दिसंबर को सकरी बाइपास पर आरोपियों ने खूनी खेल की योजना बनाई थी। संजू जैसे ही रोड के ब्रेकर पर गाड़ी धीमी करेगा, शूटर उस तक पहुंच कर अंधा धून फायरिंग करेंगे। जैसी हत्यारों ने योजना बनाई, ठीक वैसा ही हुआ।

संजू ने ब्रेकर पर गाड़ी धीमी की, उसी दौरान नीले रंग की बलेनो कार पहुंची और उसमें सवार शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दूसरी तरफ खड़े तीन शूटरों ने भी संजू पर गोलियां चलाईं। 10 गोली लगने से संजू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी योजनानुसार अलग-अलग रास्ते से भागते हुए दिल्ली पहुंचे। कपिल वहां से नेपाल भागने की तैयारी में था, लेकिन भागने की प्लानिंग को पुलिस की टेक्निकल टीम ने दिल्ली व लखनऊ पुलिस के सहयोग से फेल कर दिया।

इन्हें किया गिरफ्तार...
जय नारायण त्रिपाठी पिता स्व. हरगोविंद त्रिपाठी (73) निवासी शनिचरी बाजार
कपिल तिवारी पिता जय नारायण त्रिपाठी (38) निवासी शैलेंद्रनगर अमेरी
सुतित्रा त्रिपाठी पति कपिल त्रिपाठी (36) निवासी शैलेंद्र नगर अमेरी
सुमित निर्मलकर पिता पंचराम निर्मलकर (24) घुरू अमेरी
प्रेम श्रीवास उर्फ बजरंग पिता राजेश श्रीवास (30) मिनी बस्ती जरहाभाठा
दत्तकपुत्री निवासी शनिचरी बाजार
अमन गुप्ता पिता यशवंत गुप्ता (23) मुंगेली नाका
भरत तिवारी पिता रामफल तिवारी (42) निवासी शनिचरी बाजार,
आशीष तिवारी पिता विजय तिवारी (29) निवासी शनिचरी बाजार
रवि तिवारी पिता व्यास तिवारी (32) निवासी शनिचरी बाजार, राजेन्द्र सिंह ठाकुर शामिल हैं।
हत्या के बाद नेपाल भागने की थी प्लानिंग, लखनऊ से पकड़ाए कपिल त्रिपाठी और सुमित निर्मलकर

दिल्ली से पकड़ाए अन्य आरोपी...
संजू की हत्या को अंजाम देने के बाद भरत तिवारी, आशीष तिवारी, रवि तिवारी, राजेंद्र ठाकुर को बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली से कपिल भाग रहा था नेपाल बार्डर...
कपिल अपने ससुराल नेपाल बार्डर पर पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) जाने के लिए निकला था। पुलिस ने उस टैक्सी चालक को दिल्ली पुलिस की सहायता से खोज निकाला। बस की लोकेशन के आधार पर लखनऊ पुलिस ने कपिल व सुमित निर्मलकर को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

पहले से बना रखी थी भागने की योजना...
संजू हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सफेद रंग की डिजायर में सवार हमलावर तय स्थान कोटा रोड के पोंडी गांव पहुंच गए। नीले रंग की बलेनो कार सवार शूटर रास्ता भटक कर आगे बढ़ गए थे, जिन्हें वापस बुलाया गया। बलेनो को पोंडी गांव में छोड़ कर शूटर अमन गुप्ता की कार सीजी 10 एक्स 5566 से शहडोल पहुंचे। शहडोल से अमन गुप्ता बिलासपुर वापस लौट आया जिससे उस पर किसी को शक न हो।

रायगढ़ में पिस्टल का सौदा, अंबिकापुर में मिला हथियार...
हत्या करने के लिए दो माह पूर्व से ही संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी व छोटे भाई कपिल ने शूटरों का इंतजाम करना शुरू कर दिया था। कपिल ने एक अन्य आरोपी प्रेम श्रीवास के साथ मिल कर रायगढ़ निवासी हिस्ट्री शीटर अजय यादव से संपर्क किया। अजय ने झारखंड के हथियार सप्लायर से 2 लाख रुपए में दो पिस्टल व 10 राउंड गोली खरीदी। हथियार तस्कर ने अंबिकापुर में पिस्टल व कारतूस की डिलीवरी दी थी।

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक...
संजू हत्या कांड के बाद कपिल अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भाग निकला। पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि कपिल लिफ्ट लेकर रायपुर पहुंचा। वहां से सुमित के साथ शहडोल और फिर भोपाल पहुंचा। पुलिस पीछा करते हुए भोपाल पहुंची। कैब चालक से पूछताछ करते-करते टीम दिल्ली पहुंची। इधर दिल्ली से काठमांडू जाने कपिल व सुमित निकले थे। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

2 माह से रच रहे थे हत्या की साजिश...
पुलिस की जांच में मिले साक्ष्य से पता चला कि संजू की हत्या करने के लिए पिता, पुत्र, पुत्र वधू, दत्तक पुत्री व दामाद अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर दो माह से प्लानिंग कर रहे थे। कपिल के घर में इस साजिश को अंजाम देने शूटरों के आने व भागने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई थी।

क्या थी हत्या की प्लानिंग
14 दिसंबर को संजू अपने फार्म हाउस सांवाताल से निकला। फार्म हाउस के पास खड़े आरोपी अमन गुप्ता, भरत तिवारी, आशीष तिवारी, रवि तिवारी व प्रेम श्रीवास अमन की कार सीजी 10 एक्स 5566 से संजू का पीछा करते हुए निकले। जैसे ही संजू कार से खनिज नाका चौक की ओर बढ़ा, अमन गुप्ता व भरत ने शूटरों को उसके आने की सूचना दे दी। संजू की कार ब्रेकर पर धीमी हुई तो चंद कदमों पर खड़ी नीले रंग की बलेनो कार सीजी 10 एफ 1372 से दो शूटर संजू की कार के पास पहुंचे और गोली दागनी शुरू कर दी। गोली चलते ही दूसरी खड़ी सफेद रंग की डिजायर कार से 3 शूटर उतरे और गोली चलाने लगे। संजू जब निढाल होकर गिर गया तो हमलावर रायपुर बाइपास पकड़ कर कोटा की ओर भाग निकले।