25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामूली बात पर सरपंच और उनके समर्थकों ने घर घुसकर चाकू मारा, 9 गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने सरपंच सहित दस लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एक कोरोना पॉजीटिव आने के कारण उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।

2 min read
Google source verification

रायपुर. धरसींवा में मामूली विवाद के बाद सरपंच, उपसरपंच और उसके समर्थकों ने एक परिवार पर चाकू-डंडा से हमला कर दिया। इसमें ५ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने सरपंच सहित दस लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एक कोरोना पॉजीटिव आने के कारण उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।

पुलिस के मुताबिक धरसींवा निवासी मनीषा शुक्ला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर पदस्थ हैं। रविवार दोपहर जमीन विवाद पर मोहम्मद इशहाक के साथ उसके भाई सुरेश पांडे के साथ विवाद हो गया था। मोहम्मद इशहाक व अन्य लोगों ने उससे मारपीट की।इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। इसके कुछ देर बाद मोहम्मद इशहाक की ओर से निसार कुरैशी, राजा उर्फ राजू व उसके साथी सुरेश को मारने-पीटने लगे।

गरीब पति और सधे हाथ की फायरिंग ने खोला कातिल का राज, चार गोलियों ने दिलाई असली गुनेहगार को सजा

यह देखकर सुरेश के परिवार वाले दौड़े। इसके बाद निसार व अन्य लोग भाग निकले। इसके बाद रात में निसार व उसके साथी चाकू लेकर फिर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने सुरेश के भाई गीतेश के पेट में चाकू मार दिया। इसके बाद सरपंच वहिदा, इकबाल हुसैन, अब्बास, ववाहिद व अन्य लोग भी चाकू और डंडा लेकर पहुंचे और पांडेय परिवार पर हमला कर दिया, जो मिला उसे चाकू मारते गए। पांडेय परिवार का बचाव करने पहुंचे रविशंकर साहू को भी चाकू मारा गया। नरेश पांडे पर भी हमला किया गया।

आरोपियों ने सुरेश, गीतेश, नरेश, केशव साहू व मनीषा पर हमला किया। इससे सभी को गंभीर चोट आई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और आरोपियों सरपंच वहिदा, सरपंच पुत्र सोहेल खान उर्फ राजा, इकबाल कुरैशी, अब्बास, निसार कुरैशी, वाहिद आदि १० के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। इनमें से एक आरोपी कोरोना पॉजीटिव आने के कारण उसे कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: ऑनर किलिंग: चचेरे भाई-बहन एक दुसरे से कर बैठे प्यार, घर वालों ने जहर देने के बाद टायर से जला डाला