23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक करोड़ पाने के लालच में सरपंच ने गंवाए 25 लाख रुपए

एक साल बाद सरपंच को ठगी का पता चला

less than 1 minute read
Google source verification
एक करोड़ के पाने के लालच में सरपंच ने गंवाए 25 लाख रुपए

एक करोड़ के पाने के लालच में सरपंच ने गंवाए 25 लाख रुपए

कवर्धा. सरपंच को एक करोड़ रुपए जीतने का लालच देकर शातिर ठगों ने उससे करीब 25 लाख रुपए रुपए ऐंठ लिए। मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का है। हुआ यू कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के लेंजाखार के सरपंच परशुराम के पास एक फोन काल आया था। जिसमें उन्हें बताया गया कि आप लक्की ड्रा में 1 करोड़ रुपए जीत गए है। ठगों ने सरपंच से कहा कि 1 करोड़ की रकम उन्हें तब मिलेगी जब वह प्रोसेसिंग के रूप में कुछ शुल्क जमा करेंगे। एक करोड़ के लालच में आकर सरपंच ने एसबीआई समेत 4 बैंकों के 6 अलग-अलग खातों में 130 किश्त में पैसे जमा किए।
करीब 1 साल तक कुल 24,57390 लाख रुपए ठगों को देने के बाद सरपंच को अहसास हुआ कि उसे ठगा जा रहा है। ठगे जाने के बाद सरपंच ने कवर्धा के कोतवाली पुलिस थाने में मामले दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

'शी बॉक्स' से होगा महिलाओं के यौन उत्पीडऩ का समाधान, अधिकारी तुरंत लेंगे एक्शन
ठगों ने जिन खातों में सरपंच सेरुपए जमा करवाए थे, वे किसी और के नाम पर है। एक्सिस बैंक के जिन दो खाते में पैसा जमा किया, वह पंचला वर्मा और भानुप्रताप के नाम पर है। एसबीआई बैंक का खाता किसी चंदादेवी और आईसीआईसीआई बैंक के जिन 2 खातों में पैसा जमा किया, वह रंजीत इंदुरकर व जीबीआईसी सॉल्यूसन के नाम पर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का खाता रिया शर्मा के नाम पर है। अब पुलिस इन खातों और मोबाइल नंबर की मदद से आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। हालांकि वहीं सरपंच ने कुछ लोगों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट कराई है जिनकी लोकेशन दिल्ली बताई जा रही है।

तेजस एक्सप्रेस: आईआरसीटीसी यात्रियों को घर में हुई चोरी का देगा मुआवजा