
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने किया ऐलान , सर्व आदिवासी समाज उतारेगा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी
CG assembly election 2023 : भानुप्रतापपुर उपचुनाव से उत्साहित सर्व आदिवासी समाज अब नवम्बंर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बुधवार को राजधानी में पत्रकारवार्ता के दौरान इसका ऐलान किया है।
विधानसभा में रख सकेंगे अपनी बात
समाज आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा। इसके साथ ही जिस विधानसभा सीट में आदिवासी समाज की आबादी 20-40 फीसदी है, वहां भी प्रत्याशी उतराने की तैयारी है। नेताम ने बताया कि हमने जीतने के स्वार्थ को लेकर नहीं, बल्कि समाज को जगाने के लिए चुनाव लड़ेंगे। यदि हमारे प्रत्याशी जीत कर आते हैं, तो विधानसभा में अपनी बात को प्रमुखता से रख सकेंगे।
सामान्य वर्ग के लोगों को भी आमंत्रण
नेताम ने कहा, हमारा जल-जंगल और जमीन सबसे बड़ा मुद्दा होगा। गैर आदिवासियों के भी समाज के साथ होने की बात कहते हुए स्पष्ट किया कि यदि सामान्य वर्ग वाले हमारे साथ आना चाहते हैं, तो हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही सर्व आदिवासी समाज की ओर से 23 सूत्रीय मांग को शासन के समक्ष रखा है।
Published on:
11 May 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
