
एनुअल फंक्शन में रंगोली बनाकर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मैसेज
रायपुर . देश की बेटियां भले सुरक्षित न हो लेकिन सरकारी जुमले पर हर किसी यकीन है। शहर में चल रहे एनुअल फंक्शन में बेटियों की सुरक्षा को लेकर इस स्लोगन का भरपूर इस्तेमाल इस गरज के साथ दिया जाता है कि धरातल में न सही विचारों में तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सफल हो सके। महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में चल रहे एनुअल फंक्शन के आखिरी दिन गल्र्स ने अपनी भावनाएं रंगोली के जरिए व्यक्त की और स्टॉप रेप, बेटी बचाओ का आह्वान किया। इसमें प्रथम स्थान पर रीतू पटेल, अंजनी शर्मा, द्वितीय हेमलता वर्मा और तृतीय शिवानी, प्राची मिश्रा
रहीं। इससे पहले ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सुन्दर पेशकश की जिसमें
प्रथम स्थान बनाने वाली छात्रा अमरिन खान और अंजली वस्त्रागर ने ग्रीटिंग से एक एेसा डिब्बा
बनाया जिसके खोलते ही रंग बिरंगे कागजों से लिपटे संदेश मिलने लगते हैं और फूल खिलने लगते है।
जबकि दुर्गा साहू और तनु सिकदार ने ग्रीटिंग में देश के अमर शहीदों को याद कर संदेश लिखे। दूसरी प्रतियोगिता पोस्टकार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा प्राची सिंह ने स्टोन से सजे कार्ड बनाकर उपस्थित निर्णायकों के मन को जीत लिया। वहीं अंजली वस्त्रागर,और तरूण साहू ने रिबन से लिपटा पोस्ट कार्ड बनाकर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वेस्ट ऑफ बेस्ट में दिखाई क्रिएटिविटी
तीसरी प्रतियोगिता में वेस्ट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता में छात्र तरूण साहू ने नारियल से तबला बनाकर पुरूस्कार जीत लिया जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी अर्स साहू ने पुराने पेपर से थैला बनाकर पॉलीथीन मुक्त शहर का संदेश दे दिया। छात्रा वैष्णवी साहू ने पुराने वस्तुओं से गुलदस्ता बनाकर यह बताया कि घर का कोना कैसे महक सकता है। सभी प्रतियोगिताओं में इसके अलावा मुख्य निर्णायकों में प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी प्रो. अनुपमा जैन, प्रो. ललित मोहन वर्मा, प्रो. सुधीर जैन, प्रो. प्रीतम दास, डॉ. किरण अग्रवाल, प्रो. शिल्पा वाधवा, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. अर्चना मोढ़क, डॉ. लक्ष्मीकांत साहू प्रो. सोमा गोस्वामी, प्रो. चांदनी गुप्ता, प्रो. प्रेम चन्द्राकर, प्रो. श्रुति तिवारी, प्रो. मेघा सिंग प्रो. शाहिना जबीन, प्रो. राकेश चन्द्राकर, प्रो. रजत यदु मौजूद रहे।
Published on:
21 Dec 2019 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
