27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan Somvar 2020: सावन सोमवार व्रत, मनोकामना पूर्ण करने के लिए ऐसे करें भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा

जिनका प्रयोग शास्त्रों में वर्जित माना गया है ऐसे वस्तुओं का अर्पित करना नुकसान हो सकता है। भगवान शिव की पूजा आराधना के लिए सोमवार का दिन विशेष होता है। सावन के महीने लोग भगवान शिव को तरह की चीजें चढ़ाते हैं।

3 min read
Google source verification
सावन सोमवार व्रत, मनोकामना पूर्ण करने के लिए ऐसे करें भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा

सावन सोमवार व्रत, मनोकामना पूर्ण करने के लिए ऐसे करें भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा

Savan Somvar 2020: रायपुर। आज 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन में इस बार भले ही कई अनोखे संयोग बन रहे हों, लेकिन कोरोना महामारी के चलते भक्तों को भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। मंदिर में मास्क पहने बिना किसी भी भक्त को मुख्य द्वार के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। जिन भक्तों के शरीर का तापमान सामान्य होगा, उन्हें सैनिटाइजर मशीन से गुजरने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। ऐसा कई राज्यों में आदेश जारी हो चुके है।

सोमवार का अनोखा संयोग
सावन में इस बार सोमवार का अनोखा संयोग बन रहा है। इस साल (Savan Somvar 2020) सावन माह की शुरुआत शिवजी के खास दिन सोमवार से हो रही है। सावन का समापन भी सोमवार को होगा। इसके अलावा सालों बाद हरियाली अमावस्या भी सोमवार को पड़ रही है।

वैसे तो प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की उपासना के लिए उपयुक्त माना जाता है लेकिन सावन के सोमवार की अपनी अलग महत्ता है। सावन माह भगवान शिव की उपासना का माह माना जाता है। जो इस बार 6 जुलाई सोमवार के दिन से शुरू हो रहा है। श्रावण मास के सोमवार बहुत ही सौभाग्यशाली माने जाते हैं। मान्यता है कि सावन सोमवार व्रतों को रखने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

सावन सोमवार व्रत विधि
इस व्रत में एक समय भोजन किया जाता है। इस दिन (Savan Somvar 2020) शिव जी के साथ माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए। सावन के प्रत्येक सोमवार शिवलिंग को जल जरूर अर्पित करना चाहिए। संभव हो तो रात्रि में आसन बिछा कर सोना चाहिए। सावन के पहले सोमवार से लेकर 9 या फिर 16 सोमवार तक लगातार व्रत रख सकते हैं। अगर ऐसा संभव नहीं है तो सिर्फ सावन में आने वाले सोमवार के भी व्रत रख सकते हैं। शिव पूजा के लिये सामग्री में उनकी प्रिय वस्तुएं भांग, धतूरा आदि भी रख सकते हैं।

सावन सोमवार की तारीखें
इस बार 29 दिन के सावन में पांच सोमवार होंगे। सावन का पहला सोमवार 06 जुलाई 2020 को है ऐसे ही दूसरा सोमवार 13 जुलाई, तीसरा सोमवार 20 जुलाई,चौथा सोमवार 27 जुलाई और पांचवा सोमवार 03 अगस्त 2020 को है।

शिव पूजा सामग्री
शिवजी की पूजा के समय उनके पूरे परिवार अर्थात् शिवलिंग, माता पार्वती, कार्तिकेयजी, गणेशजी और उनके वाहन नन्दी की संयुक्त रूप से पूजा की जानी चाहिए। याद रहे भगवान शिवजी की पूजा में गंगाजल का उपयोग जरूर करें। महादेव की पूजा में लगने वाली सामग्री में जल, दूध, दही, पंचामृत, कलावा, वस्त्र,चीनी, घी, शहद, जनेऊ, चन्दन, रोली, चावल, फूल, बिल्वपत्र, दूर्वा, फल, विजिया, आक, धूतूरा, कमल−गट्टा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, पंचमेवा, भांग, धूप, दीप का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
प्रातः जल्दी उठें और स्नान करके साफ कपड़े धारण करें। इसके बाद पूजा स्थान की अच्छी तरह साफ-सफाई करें और वहां गंगाजल का छिड़काव करना न भूलें। शिवलिंग पर जल व दूध का अभिषेक भी करें। (Savan Somvar Vrat 2020) भगवान शिव और शिवलिंग को चंदन का तिलक लगाएं। उन्हें सुपारी, पंच अमृत, नारियल, बेल पत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित करें। उसके बाद दीपक जलाएं और भगवान शिव का ध्यान लगाएं। मंत्र जाप करें। साथ ही (Savan Somvar 2020)सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें व शिव चालीसा का पाठ करें और महादेव की आरती उतारें। ऐसे विधि पूर्वक यदि निश्छल भाव से भगवन भोलेनाथ की भक्ति की जाए तो महादेव सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते है।