8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Timing Change: बदला स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेगी कक्षाएं, जारी हुआ आदेश

राज्य में लगातार बढ़ते तापमान और उमस के प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
बदला स्कूलों का समय (photo-unsplash)

बदला स्कूलों का समय (Photo - Patrika )

School Timing Change: छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हुआ है। शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल खुलने के टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। बताया जा रहा है कि, भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 17 जून से 21 जून 2025 तक सभी शासकीय और अशासकीय (सरकारी और प्राइवेट) स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी। गर्मी की तीव्रता और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे उन्हें दोपहर की तेज धूप से बचाया जा सके। बता दें कि, ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी हुआ है।

School Timing Change: देखे आदेश कॉपी

यह भी पढ़े: GPM में बड़ा हादसा! कार ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, एक साथ 4 दोस्तों की मौत… खून से लथपथ इधर-उधर पड़े थे शव

वहीं दूसरी तरफ शिक्षक संगठनों की ओर से छुट्टी की मांग भी की गई थी। संगठनों ने तेज धूप और गर्मी को देखते हुए छुट्टी कम से कम एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की गई थी। लेकिन अब तक छुट्टी को लेकर कोई भी आदेश शासन द्वारा जारी नहीं किया गया है।

CM साय ने ट्वीट कर कही ये बात

इससे पूर्व सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि प्यारे बच्चों, आज से स्कूल की घंटी फिर से गूंजने लगी है। नई किताबों की खुशबू, नई कक्षा का उत्साह और नए सपनों के साथ फिर से एक नई शुरुआत हो रही है। आज का यह दिन हम सबके लिए विशेष है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि खूब मन लगाकर पढ़िये, जिज्ञासा के साथ प्रश्न पूछिए, उत्तर खोजिए और आगे बढ़िए।