रायपुर. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपोलेटिन ने रविवार को मैक कैंपस में कॉस्मो मेगा यूथ फेस्टिवल शाइन का आयोजन किया। सुबह 8 बजे से शाम को 6 बजे तक कई एक्टिविटीज हुई। 75 स्कूल के 2500 स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मिडिल सेक्शन में कक्षा 6वीं से 8वीं और सीनियर सेक्शन में 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यूथ फेस्टिवल में योगा, शतरंज, ओपन यूवर माइंड, ग्रुप डांस, मैथेमेटिकल एप्टेटियूड, चित्रकला, क्वीज, डिबेट, सीक्रेट सुपर स्टार, ग्रुप डिस्कशन, रॉक द बैंड, लिटिल साइंटिस्ट जैसे स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कक्षा सातवीं के अब्बास अहमद ने एक मॉडल बनाया जो कि सेंसर से काम करता है। इसके तहत कोई व्यक्ति शराब पीकर कार चलाता है तो ऑटोमेटिक अलार्म बजने लगेगा। इसी तरह अगर गाड़ी में आग लगे तो वह फौरन बंद हो जाएगी। अब्बास ने बताया कि अगर शो रूम से ही यह मॉडल इनबिल्ड हो जाए तो दुर्घटनाओं पर लगाम कसी जा सकेगी।