
सिंचाई विभाग के एसडीओ को जातिसूचक गाली व धमकी देने पर भाजपा नेता के विरुद्ध जुर्म दर्ज
पांडुका। सिंचाई विभाग के एसडीओ के साथ ब्लैकमेलिंग, जातिसूचक गाली देने और बर्खास्त कराने की धमकी देने के मामले में पाण्डुका पुलिस ने भाजपा के सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीतम सिन्हा के विरुद्ध धारा 294, 384 भादवी 3 (1) द, 3 (1) ध के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जून में विभाग के एसडीओ ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। विभाग की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने इसकी पुष्टि भी की है। सिंचाई विभाग के उप संभाग क्रमांक 2 पांडुका व फिंगेश्वर के अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसडीओ कुलेश्वर जोशी ने प्रीतम सिन्हा के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग, गाली देने और बर्खास्त कराने की धमकी देने की शिकायत पाण्डुका थाना में दर्ज कराई थी। मामला गंभीर होने के चलते पहले अनुविभागीय स्तर पर मामले की जांच की गई। जांच में सही पाए जाने के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पांडुका व आरटीआई स्पेशलिस्ट प्रीतम सिन्हा ने सिंचाई विभाग के एसडीओ के विरुद्ध सूचना के अधिकार के तहत उनके दौरा दयनदनी की जानकारी मांगी थी। निजी जानकारी होने के चलते विभाग ने जानकारी नहीं दी, जिसके बाद प्रीतम सिंह ने उच्च अधिकारी के पास अपील की। अपील की सुनवाई 27 जून को होनी थी। इसी दिन प्रीतम सिन्हा अचानक एसडीओ के कार्यालय पहुंचे और अपील वापस लेने के नाम पर 15 हजार की मांग की। एसडीओ ने रुपए देने से मना किया तो प्रीतम सिन्हा उत्तेजित होकर पूरे स्टाफ के सामने एसडीओ से गाली गलौज करने लगे और धमकी देते हुए कहा कि पैसे नहीं दिए तो तुम्हें भी बर्खास्त करवा दूंगा। जैसे पूर्व एसडीओ जे. पी. सुमन को निलंबित करा दिया था। उस समय अभियंता कुलदीप बंजारे, अखिलेश यादव उप अभियंता व वाहन चालक दुष्यंत निर्मलकर उपस्थित थे।
Published on:
24 Sept 2023 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
